एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 5 हजार 719 पर आई

बिलासपुर। जिले में कोविड संक्रमित 54 हजार 101 मरीज स्वस्थ हो चुके है, जो कुल संक्रमितों में लगभग 89 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रहते हुए 48 हजार 562 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि जिले में कोरेाना संक्रमण की शुरूआत से लेकर 12 मई 2021 तक कुल 60 हजार 943 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए। इनमें 36 हजार 68 पुरूष और 24 हजार 335 महिला शामिल है। ग्रामीण क्षेत्र में 21 हजार 722 संक्रमित लोगों में से 18 हजार 676 मरीज स्वस्थ हुए। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में 39 हजार 221 संक्रमित में 35 हजार 425 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। 12 मई को 790 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। होम आईसोलेशन में रहने वाले 53 हजार 472 संक्रमितों में से 48 हजार 562 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी 5 हजार 719 एक्टिव केस हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों के 2 हजार 796 और शहरी क्षेत्र के 2 हजार 923 केस शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत  विकासखण्ड बिल्हा में संक्रमित 6 हजार 562 लोगों में से 5 हजार 744 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। कोटा विकासखण्ड में 5 हजार 599 संक्रमितों में से 4 हजार 757 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। मस्तूरी विकासखण्ड के 6 हजार 82 संक्रमितों में से 5 हजार 370 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। तखतपुर विकासखण्ड अंतर्गत 3 हजार 479 संक्रमितों में से 2 हजार 850 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

इसी तरह शहरी क्षेत्र अंतर्गत बोदरी नगर पंचायत में 168 संक्रमितों में से 150 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। नगर निगम बिलासपुर अंतर्गत 38 हजार 513 संक्रमितों में से 34 हजार 817 स्वस्थ हो चुके हैं। अन्य जिलों के व्यक्ति जो यहां के अस्पतालों में भर्ती है उनमें 540 संक्रमितों में से 458 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके।

कोविड रिपोर्ट के अनुसार 12 मई  की स्थिति में बिलासपुर में 5 हजार 719 सक्रिय केस में से 4 हजार 902 संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं। होम आईसोलेशन में रहने वाले 53 हजार 472 संक्रमितों में से 48 हजार 562 व्यक्ति स्वस्थ हो गए। जिले के शासकीय कोविड अस्पताल में 1344 संक्रमित भर्ती किये गये थे, जिनमें 1134 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए। अभी 70 मरीज अस्पताल में भर्ती है। चित्रकूट छात्रावास में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में 1162 संक्रमितों में से 1096 व्यक्ति स्वस्थ हुए। रेलवे कोविड अस्पताल में 642 संक्रमितों में से 510 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इसी तरह एम्स रायपुर में भर्ती जिले के 180 मरीज डिस्चार्ज हुए और मेकाहारा रायपुर में जिले के 82 व्यक्ति स्वस्थ हुए। एनटीपीसी हॉस्पिटल में 13 मरीज डिस्चार्ज हुए। सिम्स बिलासपुर से 214, सीआरपीएफ भरनी के कोविड अस्पताल से 136, प्रयास आवासीय विद्यालय कोविड केयर सेंटर से 209, सेंदरी मेंटल हॉस्पिटल कोविड केयर सेंटर से 122 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

निजी अस्पतालों में महादेव हॉस्पिटल से 121, आरबी हॉस्पिटल से 104, श्री राम केयर हॉस्पिटल से 279, किम्स हॉस्पिटल से 43, स्काई हॉस्पिटल से 37, एसकेबी हॉस्पिटल से 29, केयर एंड क्योर हॉस्पिटल से 79, नारायणी हॉस्पिटल से 95, सांई हार्ट हॉस्पिटल से 20 और लाईफ केयर हॉस्पिटल से 17 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इसी तरह अन्य अस्पतालों से 609 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here