बिलासपुर।  बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए जारी अखंड धरना आंदोलन के तहत रविवार को क्रेडाई बिलासपुर के पदाधिकारी धरने पर बैठे। गौरतलब है कि आम जनता का स्व-स्फूर्त समर्थन आंदोलन को मिल रहा है और लोग धरने में भागीदारी के लिए आ रहे हैं।

आज की सभा को सम्बोधित करते हुए एक सार्वजनिक उपक्रम की अधिकारी प्रियंका ने कहा कि वे स्वयं कई बार बिलासपुर में फ्लाइट की सेवा नहीं होने की परेशानी झेल चुकी हैं। अकेली महिला होने के कारण वे टैक्सी की बजाय ट्रेन से रायपुर जाना सही पाती हैं और अक्सर ट्रेन लेट हो जाने से फ्लाइट पकड़ने में परेशानी होती है। क्रेडाई की ओर से अजय श्रीवास्तव ने अपना अऩुभव बताते हुए कहा कि बिलासपुर का विकास एयरपोर्ट की कमी के कारण प्रभावित हो रहा है। क्रेडाई बिलासपुर के अध्यक्ष संदीप केडिया ने राज्य निर्माण के पश्चात् बिलासपुर की उपेक्षा का जिक्र करते हुए जनसंघर्ष में पूरा साथ देने की बात कही है।

क्रेडाई के संरक्षक प्रकाश ग्वालानी ने भी कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार इस मांग को तुरंत पूरा करे। आज के धरना आंदोलन में क्रेडाई के अमित अग्रवाल, नसीम खान, गणेश खंडेलवाल के अलावा अशोक भंडारी, अमर  बजाज, राकेश शर्मा, श्याम पटेल (मंगला), डॉ. तरु तिवारी, देवेन्द्र सिंह, बद्री यादव, दीपांशु श्रीवास्तव,अमित नागदेव, अरविन्द यादव, राजेश दुबे, केशव गोरख, महेश दुबे, सुदीप श्रीवास्तव व डॉ. रमन जोगी उपस्थित थे। धरना का आज 16वां दिन था। कल 17वें दिन बिल्हा राइस मिल एसोसिएशन तथा बिल्हा व्यापारी संघ के सदस्य धरने पर बैठेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here