गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर  प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के पाठन पर संभाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता रखी गई। प्रतिभागियों ने ओजस्वी भाषण दिए। जज प्रो. एम के सिंह, डॉ. के के चंद्रा व डॉ. गजेन्द्र मेहता थे। भाषण में ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग के शुभम् पाठक ने अंक दिए। इसमें शुभम पाठक, अंशुमान दुबे, और सबा शाहीन को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान मिला।

..सीयू की और भी ख़बरें…

उद्यमिता पर नोडल अधिकारी होंगे डॉ. विवेकानंद

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में उद्यमिता विकास पर अनेक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाना है। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय से केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिसके लिए डॉ. विवेकानंद मंडल नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।  इसका उद्देश्य विभिन्न उद्यमिता संगठनों को विश्वविद्यालय परिसर से जोडना, निगरानी करना, इन्वेस्टर सेशन तथा स्टार्ट अप इंडिया के अंतर्गत विभिन्न कार्यो को करना भी शामिल है।

विष्णु प्रसाद होंगे छात्रावास अधीक्षक

गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने केमिकल इंजीनयरिंग विभाग के सहायक प्राध्यापक विष्णु प्रसाद यादव को नवीन बालक छात्रावास का अधीक्षक नियुक्त किया है।

एलुमनी मीट के साथ ही मनाया गया शिक्षक दिवस

गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय की भौतिकीय विज्ञान अध्ययनशाला के शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त भौतिकी विभाग में 5 सितम्बर को पुरातन छात्र छात्राओं के सम्मलेन (एलुमनी मीट) का आयोजन किया गया। इस सम्मलेन में विभाग के पूर्व स्नातकोत्तर व शोध उपाधि प्राप्त छात्र छात्राओं भाग लिया। इसमें वर्ष 2017 में स्नातकोत्तर परीक्षा में उत्तीर्ण भौतिकी व इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना के अंतर्गत प्रदाय टेबलेट का वितरण किया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय भौतिकी शिक्षक परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्नातक भौतिकी परीक्षा में राज्य में प्रथम दस स्थान पाने वाले भौतिकी विभाग के छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विद्यापीठ मंडल की 10 सितंबर को बैठक

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) की कला अध्ययनशाला की विद्यापीठ मंडल की बैठक 10 सितंबर को आयोजित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here