रमन सिंह को भाजपा अपना चेहरा मानने के लिये भी तैयार नहीं

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी धर्मांतरण का मुद्दा इसलिए उठा रही है क्योंकि उसके पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है।

छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बघेल ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने हैं। क्रिश्चियन हुए होंगे तभी तो चर्च बने। जिस मोहल्ले में हिंदू अधिक होंगे वहां मंदिर बनेंगे जहां सिख होंगे वहां गुरुद्वारे और जहां मुस्लिम अधिक होंगे वहां पर मस्जिद तो बनेगी ही।

बघेल ने कहा इससे बड़ा अपमान डॉ रमन सिंह के लिए क्या हो सकता है कि जिनके नेतृत्व में चार बार चुनाव लड़ा गया और जो 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे उन्हें भाजपा कोई चेहरा ही नहीं मानती। जबसे डी. पुरंदेश्वरी आई है तब से वह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की खूब खबर ले रही हैं। लेकिन गजब की वह महिला हैं जो 15 साल मुख्यमंत्री रहा उनकी नजर में चेहरा नहीं है। मैं नहीं समझता कि पुरंदेश्वरी की जुबान इतनी खराब होगी कि महिला बोले कि भाजपा के कार्यकर्ता पलट कर दें तो भूपेश व उसकी सरकार बह जाएगी। भाजपा के 3 दिन के चिंतन शिविर का सार यही निकला।

पत्रकारों के पूछे गए सवालों के जवाब में बघेल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के लोगों को मिल रहा है। अब गोबर से बिजली उत्पादन की दिशा में सरकार से बढ़ रही है। गौठानों के माध्यम से ग्रीन एनर्जी उत्पादन क्रांतिकारी कदम होगा। सोलर सिस्टम के साथ समस्या है कि मौसम बिगड़ने पर उत्पादन ठप हो जाता है, लेकिन गोबर से बिजली पैदा करने में ऐसी कोई समस्या नहीं आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here