बिलासपुर। लॉकडाउन के बावजूद डॉ सी वी रामन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ रहा है। यहां पिछले लॉक डाउन से ऑनलाइन क्लासेस शुरु की जा चुकी है,  जो कि निरंतर जारी हैं। साथ ही ऑनलाइन परीक्षा के लिए भी तैयारी पूरी कर ली गई है।
डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला एवं कुलपति रवि प्रकाश दुबे।

इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि तकनीकी रूप से पूरे विश्वविद्यालय को पहले ही अपडेट किया जा चुका है।  ऐसे में अब इस लॉकडाउन की घोषणा और लॉक डाउन बढ़ाए जाने से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा।  ऑनलाइन क्लासेस लगातार जारी है।  जो परीक्षार्थी इस सत्र में परीक्षा देंगे उनके परीक्षा फार्म भी ऑनलाइन भरे जाएंगे। साथ ही  परीक्षा की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। इसलिए विद्यार्थियों को परेशान होने की जरुरत नहीं होगी। वे अपने प्राध्यापक, विभाग अध्यक्ष के साथ परीक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क में रहें।

शुक्ला ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेस के टाइम टेबल लॉकडाउन के घोषणा के दिन ही कर दी गई थी। दूसरे दिन से ही लगभग शत-प्रतिशत विद्यार्थी क्लासेस अटेंड कर रहे हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय की अन्य गतिविधियां जैसे कि वेबिनार, गेस्ट लेक्चर, वाइवा और अन्य सभी कार्य ऑनलाइन ही संचालित किए जा रहे हैं।

सकारात्मक विचारों के साथ मंथन करें प्राध्यापक-  कुलपति

मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे ने समग्र समीक्षा बैठक आयोजित की। इसमें उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस के संदर्भ में कहा कि प्राध्यापक अधिक से अधिक आईसीटी टूल्स का उपयोग करें।  साथ ही को करिकूमल एक्टिविटीज बढ़ाएं।  विद्यार्थियों से वर्तमान वैश्विक संक्रमण से मानसिक स्तर पर जूझने और सकारात्मक रूप से लड़ने के लिए पॉजिटिव चर्चा की जाए।  यह कार्य भी ऑनलाइन क्लासेज के साथ किया जाना चाहिए।

लॉकडाउन में अकादमिक उत्थान करें-  गौरव

समीक्षा  बैठक में कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि आईसीटी टूल्स का अधिक से अधिक उपयोग करें,  जिसमें वीडियो लेक्चर बेहद ही गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।  विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं आकर्षक और गुणवत्ता पूर्ण हो इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए। लॉक डाउन का ऐसा अवसर है, जिसमें हम अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं।  समय का अधिक से अधिक उपयोग विद्यार्थियों और अध्यापकों को करना चाहिए।

प्लेसमेंट विभाग का मोटिवेशनल वेबिनार

विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर इंडियन एयर फोर्स में विंग कमांडर स्नेहा सिंह ने विद्यार्थियों को एयर फोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी। इस संबंध में  ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर  डॉ राजीव पीटर  ने बताया कि  विंग कमांडर  स्नेहा सिंह ने उन्होंने कक्षा बारहवीं से लेकर इंजीनियरिंग सिंपल ग्रेजुएशन के बाद एयर फोर्स में सिलेक्शन के लिए विभिन्न विकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एयर फोर्स में जाने के लिए कौन-कौन सी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना होता है।  उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण करने के टिप्स भी विद्यार्थियों को दिए। उन्होंने एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थियों के भविष्य के बारे में भी जानकारी प्रदान की।  उत्साही विद्यार्थियों ने उनसे अनेक सवाल भी किए जिसका उन्होंने जवाब दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे, कुलसचिव गौरव शुक्ला और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here