तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)। रामनवमी के दिन टिकरीपारा निवासी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कोविड नियमों का पालन करते हुए जिस तरह कन्यादान किया वह तारीफ का विषय बना हुआ है।

उन्होंने अपनी पुत्री पूर्णिमा ठाकुर का विवाह झेलियापुर निवासी राजा ठाकुर के पुत्र घनश्याम ठाकुर के साथ सादे समारोह में किया। इस दौरान परिजन भी निर्धारित 20 की संख्या में सीमित थे। कोविड नियमों का इस दौरान सख्ती से पालन करते हुए वर वधू ने मास्क पहनकर विवाह संस्कार की औपचारिकताओं को पूरा किया।

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में  रामनवमी पर प्रतिवर्ष शादियों की धूम रहती है। बाजे गाजे के साथ बारात निकलती है और नगर गलियों, गांवों में घूमते हुए बाराती डीजे की धुन में थिरकते हुए जाते हैं लेकिन कोरोना ने सभी पर विराम लगा दिया है। सादे समारोह और सीमित संख्या में वैवाहिक रस्में सम्पन्न की जा रही हैं। इस बार कोरोना संक्रमण बढ गया जिसके कारण जिले में लाकडाउन लगा हुआ है। सभी तरह की प्रतिष्ठान बंद है। धार्मिक आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है। विवाह कार्य में शामिल होने के लिए केवल दस लोगों को शमिल होने की अनुमति है उसमें भी शासन से अनुमति लेना है। वर पक्ष की ओर से पहली बार समय पर बारात निकाली जा रही है और रस्में पूरी की जा रही हैं। बारात आने पर होने वाला धूम-धडाका नहीं हो रहा है। सिर्फ आवश्यक वैवाहिक कार्य ही सम्पन्न किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here