संचार क्रांति के युग में हर कार्य तकनीक से होगा- कुलसचिव

बिलासपुर। डॉ सी. वी.रामन विश्वविद्यालय में नियमित और दूरवर्ती की कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन होने के बाद अब ऑनलाइन प्लेसमेंट की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। देश की 50 नामी कंपनियों से संपर्क किया गया है और जल्द ही प्लेसमेंट की तारीख तय की जाएगी। अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को मेल और मैसेज किये जा चुके हैं जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी इस ऑनलाइन प्लेसमेंट में शामिल हों।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने को लेकर देश लॉकडाउन से गुजर रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसे लेकर पहले ही सीवीआरयू विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं।

अब विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्लेसमेंट कराए जाने को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया यह संचार क्रांति का युग है, सभी कार्य तकनीकी रूप से किए जाएंगे। यही कारण है विश्वविद्यालय में पहले नियमित कक्षाएं, फिर दूरवर्ती कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं । इससे बाद अब ऑनलाइन प्लेसमेंट की भी तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि 50 कंपनियों से बातचीत चल रही है और कई कंपनियों की बातचीत अंतिम दौर पर है, जल्दी तारीख सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब विश्वविद्यालय के इस पहल से विद्यार्थियों के प्लेसमेंट में इजाफा होगा‌। हर कोर्स को लेकर प्लेसमेंट के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है और जल्द ही इसे पूरा भी कर लिया जाएगा।

विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजीव पीटर्स ने जानकारी दी कि पढ़ाई के साथ साथ अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए पर्सनलिटी डेवलपमेंट की ऑनलाइन कक्षाएं एवं कंपनियों के अधिकारियों द्वारा वेबिनार भी प्रारंभ की गई है  जिससे प्लेसमेंट के लिए विद्यार्थियों को पूरी तरह तैयार किया जा सके। विश्वविद्यालय प्लेसमेंट की सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए मुहैया कराती रही है। अब ऑनलाइन प्लेसमेंट सुविधाएं मुहैया कराने से इसका लाभ ज्यादातर विद्यार्थी उठा पाएंगे और इसका दूरगामी और सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here