बिलासपुर। वाहन चालकों और ग्रामीणों को डरा धमका कर एंट्री वसूली करने की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी दीपक कुमार झा ने मस्तूरी थाने के प्रधान आरक्षक अशोक मिश्रा और आरक्षक कमलेश्वर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।

मस्तूरी क्षेत्र के कई गावों से पहुंचे ग्रामीणों ने झा से शिकायत की थी कि ये दोनों पुलिसकर्मी मोहतरा चौक पर खड़े होकर ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप व दूसरे चारपहिया वाहनों को जबरदस्ती रोक लेते हैं और झूठे प्रकरण में फंसा देने के लिए धमकी देते हुए अवैध वसूली करते हैं। इस संबंध में शिकायतकर्ताओं ने हवलदार और सिपाही से हुई अपनी बातचीत और धमकी की ऑडियो क्लिप दे भी सौंपी है। ग्रामीणों का आरोप है कि हवलदार अशोक मिश्रा वसूली के दौरान धमकाते हुए हर महीने एसपी को एक लाख रुपये पहुंचाने का दावा करता है और कहता है कि कितनी भी शिकायत कर लो मेरे विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होगी।

इधर दोनों के खिलाफ विभागीय जांच की जिम्मेदारी डीएसपी सृष्टि चंद्राकर को देते हुए एसएसपी झा ने 7 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here