बिलासपुर। कांग्रेस नेता के जन्मदिन पर उनके समर्थक युवकों ने चलती कार में स्टंट बाजी की और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया लेकिन पुलिस ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि इस दौरान वह लगातार ऐसे मामलों में भारी जुर्माना कर रही है।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो 26 अप्रैल का है। उस दिन छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव का जन्मदिन था। उनके समर्थक रैली लेकर स्वागत के लिए उनके घर पहुंचे। इस दौरान कारों के काफिले में सवार युवक कार के ऊपर चढ़कर और दरवाजे खोलकर स्टंट करते हुए दिख रहे हैं।

घटना के एक सप्ताह बाद भी वायरल वीडियो वायरल पर ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। हाल के दिनों में पुलिस लगातार ऐसे स्टंट कर और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले दोपहिया व चारपहिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन पर 8 से 10 हजार रुपये तक जुर्माना लगाया जा रा है और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी जा रही है। यही नहीं उनका माफी मांगते हुए वीडियो भी पुलिस सोशल मीडिया पर डाल रही है। इस मामले में सीएसपी संजय साहू का कहना है कि कार नंबरों की पहचान की जा रही है उसके बाद उनके मालिकों को नोटिस भेजी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here