बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के लिए बार कोटे से सचिन सिंह राजपूत और बेंच कोटे से दीपक कुमार तिवारी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
राष्ट्रपति से आदेश जारी होने के बाद इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में 22 जजों के पद स्वीकृत हैं। इन दोनों नियुक्तियों के बाद अब 16 जज हो जाएंगे। हाईकोर्ट से जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन की सेवानिवृत्ति के पश्चात मुख्य न्यायाधीश का पद भी रिक्त है। यह दायित्व अभी कार्यवाहक के तौर पर जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा संभाल रहे हैं।
इस वर्ष मार्च में जस्टिस शरद चंद्र गुप्ता द्वारा त्यागपत्र दिए जाने से एक जज का पद और रिक्त हुआ था।
कोविड-19 की वजह से हाई कोर्ट को लंबे समय तक बंद रखना पड़ा था और चुनिंदा मामलों की ऑनलाइन सुनवाई हो रही है। प्रत्यक्ष सुनवाई 6 सितंबर से शुरू होगी। इस दौरान कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या भी बढ़ गई है, जो इस समय 77 हजार 500 हैं। नए जजों की नियुक्ति के बाद लंबित मामलों में कमी आने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here