बिलासपुर। गरीब, असहाय व रोज कमाने खाने वाले लोगों को राशन उपलब्ध कराने निगम प्रशासन ने फूड सप्लाई सेंटर शुरू किया है। सेंटर को अब तक शहर के 24 दान दाताओं से 356 क्विंटल चावल, 79 क्विंटल दाल और 912 लीटर खाने का तेल दान में मिला।

फूड सप्लाई सेंटर से प्रतिदिन शहर के आसपास से लगे क्षेत्रों में गरीब, असहाय, रोज कमाने खाने वाले मजदूरों को राशन सामग्री उनके घरों पर पहुंचा कर दिया जा रहा है। फूड सप्लाई सेंटर के कार्य को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए शहरवासी सहयोग देने आगे आ रहे हैं। अब तक शहर के 24 लोगों ने फूड सप्लाई सेंटर को खाद्यान्न दान देकर सहयोग किया है। इनमें तारबाहर निवासी, दिपेश चौकसे, अभय बरूआ, राईस मिल एसोसिएशन, इंजीनियर निर्मल देवांगन, संजय अग्रवाल (रामा ग्रुप), संत निरंकारी मंडल (जोगेन्दर सिंह विर्दी), अग्रवाल समाज (सुरेन्द्र अग्रवाल), अभिषेक विधानी, जसपाल छाब़ड़ा, शेखर, शिरीश पाण्डेय, रोटरी क्लब (संजय दुबे), आटो पार्टस विक्रेता संघ (नजर अली विरानी), पवन अग्रवाल, गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर (रामा ग्रुप),  व्यापार विहार मचेंट एसोसिएशसन, प्रमोद जैन (राजश्री पान मसाला), आटो पार्टस विक्रेता संघ (नजर अली विरानी), कंसल्टिंग सिविल इंजीनियर्स एसोसिएशन (सुजीत गुप्ता), शिवा गेंदले ठेकेदार एवं पार्टनर, अशोक अग्रवाल, चंदन गांगुली (कंस्लटिंग इंजी.),    संदीप चिपड़े, संजय अग्रवाल (रामा ग्रुप), महेश ज्वेलर्स, नेशनल होजियरी (आदम भाई), ए.डी.जे. एसोसिएट्स (जवाहर सराफ)     , सीमा चर्तुवेदी रिव्हर व्यू कालोनी कोनी, कंसल्टिंग सिविल इंजीनियर्स एसोसिएशन (सुजीत गुप्ता), विजय देशमुख (विजय एडवर्टाइजर) आदि शामिल हैं।

इनके द्वारा निगम के फूड सप्लाई सेंटर को अब तक 356.65 क्विंटल चांवल, 79.50 क्विंटल दाल, 50.60 क्विंटल आटा, 912 लीटर खाने का तेल और 7.50 क्विंटल नमक दान में दिया जा चुका है। इसी तरह शहर के लोगों द्वारा निगम के रिलीफ फंड में भी स्वेच्छा के अनुसार फंड दिया जा रहा है, जिसका उपयोग भी जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है। मेयर रामशरण यादव, सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन और निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने इस विषम परिस्थिति में सहयोग करने पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

छात्रों को भी निगम देगा निःशुल्क राशन

निगम प्रशासन शहर के आसपास क्षेत्र एवं दूसरे जिलों व जगहों से यहां आकर कोचिंग और पढ़ाई करने वाले ऐसे छात्र जो लॉक डाउन की वजह से अपने घर वापस नहीं जा सके हैं, उन्हें निशुल्क राशन उपलब्ध कराएगा। इसके लिए ऐसे छात्र जिनके पास राशन की समस्या है वे मोबाइल नम्बर 9827181118 पर वाट्सअप कर अपना नाम, पता और मोबाइल नम्बर भेज कर राशन की मांग कर सकते हैं। निगम प्रशासन द्वारा छात्रों से संपर्क कर राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

इन नंबरों पर जरूरतमंद राशन के लिए फोन करें

नगर-निगम प्रशासन द्वारा शहर के गरीब, असहाय रोज कमाने खाने वालों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शुरू किए गए फूड सप्लाई सेंटर का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए तीन मोबाइल नंबर जारी किया गये हैं। जरूरतमंद लोग अब सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक मोबाइल नम्बर 99819 97734, 70241 08219, 07752 220531 पर राशन सामग्री के लिए काल कर सकते हैं। जिनके पास राशन कार्ड नहीं हों उनके लिए ही राशन उपलब्ध कराया जायेगा। आधार कार्ड नंबर बताना जरूरी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here