बिलासपुर। कोरोना वायरस कोविड-19 के आने वाले दिनों में व्यापक फैलाव की आशंका को देखते हुए जिले में बड़ी संख्या में पहली पंक्ति के कार्यकर्ताओं को तैयार करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने बताया कि पूरे देश में कोविड-19 के संक्रमण का असर दिखाई दे रहा है और भविष्य में इसके फैलाव की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में फील्ड में आकर कार्य करने वाले प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की आवश्यकता पड़ेगी। कार्यकर्ताओं की यह टीम वर्तमान में कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों, कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त होगी। इन्हें प्रशिक्षण देने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है जिसका यूआरएल लिंक https://igot.gov.in है। इस लिंक पर प्रशिक्षण की सभी सामग्री उपलब्ध है जिसके माध्यम से समयबद्ध तरीके प्रशिक्षण प्राप्त कर फील्ड पर कार्य किया जा सकेगा।
यह प्रशिक्षण डॉक्टर, नर्स, पैरामैडिकल स्टाफ, हाईजिन वर्कर्स, तकनीशियन, दाई, मितानिन, (मिडवाइफ), राज्य सरकार के अधिकारी, नागरिक सुरक्षा अधिकारी, विभिन्न पुलिस संगठन, नेशनल कैडेट कॉर्प(एनसीसी), नेहरू युवा केन्द्र संगठन, एनएसएस, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एवं अन्य स्वयंसेवकों को दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कोविड 19 महामारी से प्रभावितों को मदद पहुंचाने के लिए कारगर रहेगा। कलेक्टर ने आज सम्बन्धित अधिकारियों को यह प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here