बिलासपुर। शहर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम व पुलिस मैदान में 3 अक्टूबर से राज्य स्तरीय अंडर 14 बालक वर्ग ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें संभाग के अंडर 14 बालक वर्ग ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी से 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
ज्ञात हो कि इसमें बिलासपुर संभाग में आने वाले 7 जिले रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, सक्ती, पेंड्रा एवं बिलासपुर से 120 खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर अपने हुनर का परिचय दिया।
चयनित होने वाले खिलाड़ियों में शैवाल सरकार, आयान वीर सिंह भाटिया, अक्षत श्रीवास्तव, हर्षित सिंह, आर्यन सिंह, विक्रांत कश्यप, पीयूष चंद्रा एवं युवराज नेताम शामिल हैं।
ये खिलाड़ी 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के कोच आरके राव ने बताया कि इससे पहले शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में क्रिकेट का ट्रायल फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में लिया गया ।
इसमें राज्य के कई शहरों से क्रिकेट खिलाड़ियों ने शामिल होकर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया ।
जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बिलासपुर संभाग के अंडर 14 वर्ष क्रिकेट का चयन इन बच्चों के  ट्रायल के उपरांत किया गया।
आयान सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
अंडर 14 क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता में नगर के आयान वीर सिंह भाटिया सबसे कम आयु के खिलाड़ियों में हैं। उन्होंने अपनी उत्कृष्ठ खेल कौशल का परिचय देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई है।
उनके चयन पर फाउंडेशन एकेडमी के कोच व अन्य पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। कोच ने बताया कि आर्यन क्रिकेट की बारीकियों को खूब पहचानते हैं।
वे मैदान के हर छोर पर शॉट लगाने में माहिर हैं। वे अपनी लेग स्पिन बॉलिंग से बल्लेबाज को छकाने में भी पीछे नहीं हटते। एकेडमी द्वारा चयनित अन्य बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here