बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित चीफ मिनिस्टर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में बिलासपुर बनाम बीसीए के मध्य मैच खेला गया। बीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 363 रन बनाए थे उसके पश्चात बिलासपुर ने 164 रन पर आउट हो गई थी। तीसरे दिन के खेल खत्म होते तक बीसीए ने 45 ओवर में 4 विकेट खोकर 141 रन बना लिए थे।

चौथे दिन कल रात की बारिश की वजह से मैच होना संभव नहीं हो पाया। और चौथे दिन एक भी  बॉल नहीं फेंका गया। मैच को दोनों ही कप्तानों के सहमति से कॉल- ऑफ कर दिया गया। इस तरह बीसीए ने पहली पारी के बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की और तीन अंक हासिल करने में सफल रही और बिलासपुर को एक अंक में ही संतुष्ट होना पड़ा। बीसीए ने इस जीत के साथ ही फाइनल में प्रवेश कर लिया।फाइनल मैच भिलाई स्टील प्लांट के मध्य 4 जून को भिलाई के ही सेक्टर 10 ग्राउंड में खेला जाएगा। भिलाई स्टील प्लांट अपने ग्रुप के सभी मैच जीतकर पहले ही फाइनल के जगह पक्की कर चुकी थी।

मैच के दौरान क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष मुकुल तिवारी, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, नवीन जाजोदिया, रितेश शुक्ला  महेंद्र गंगोत्री , ओपी यादव, आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह, शैलेश सैमुअल, भूपेंद्र पांडे, अपूर्व भंडारी , वैभव ओटालवर ,  अशोक मेहता,  कमल घोष,   राजेश शुक्ला, शब्बीर अली रिजवी, मनीष सोनी, शेख अल्फाज उपस्थित थे। मैच के निर्णायक थे विशाल सिंघानिया और नितिन कथवार स्कोरर महेश दत्त मिश्रा और स्लेक्टर के रूप में टी साई कुमार थे।

बिलासपुर अंडर 23 ट्रायल आज 2 जून को

लासपुर के लिए अंडर 23 (ब्वायज़) का ट्रायल आज दो जून को सुबह 8 बजे बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में रखा गया है। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों से अपने मूल दस्तावेज जैसे 5 साल की अंकसूची, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटो और स्वयं किट और सफेद वेशभूषा में उपस्थित होने कहा है। और अंडर 23 ट्रायल के लिए कटऑफ डेट एक सितम्बर 1996 रखी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here