बिलासपुर। भारत भ्रमण करने वाले साइकिलिस्ट की दो रेसिंग साइकिल घर के बरामदे से चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज नहीं था, इसके बावजूद पुलिस ने सुराग लगाकर साइकिलें बरामद कर ली और चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सरगांव स्कूल के शिक्षक संतोष गुप्ता साइकिलिस्ट हैं। वह भारत भ्रमण कर चुके हैं और नेपाल आदि देशों की भी साइकिल यात्रा कर चुके हैं। उनके पास दो रेसिंग साइकिल हैं, जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपए है। 13 मई की रात में घर के बरामदे में रखी दोनों साइकिल चोरी हो गई। सिविल लाइन थाने में उन्होंने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उनके घर के आस-पास सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था, इसलिए आरोपियों की तलाश में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बगीचा पारा अमेरी से 18 साल के ओंकार लहरे और एक नाबालिग को हिरासत में लिया और उनसे दोनों साइकिल बरामद कर ली। आरोपी ओंकार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है जबकि दूसरे नाबालिग आरोपी को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
साइकिल ढूंढ लेने में दिखाई गई तत्परता को लेकर साइकिलिस्ट संतोष गुप्ता ने सिविल लाइन थाने की टीम के प्रति सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर आभार जताया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here