शासन की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता-जयसिंह अग्रवाल

बिलासपुर । राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज मंथन सभाकक्ष में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बिलासपुर पेण्ड्रीडीह बायपास, तिफरा फ्लाईओवर, शिवघाट, पचरीघाट बैराज एवं अरपा नदी के दोनों ओर सड़क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य सहित अन्य विकास कार्यों को द्रुत गति से पूरा करने के निर्देश दिए।

अग्रवाल ने बिलासपुर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 93 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित अरपा नदी के दोनों ओर सड़क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण योजना की प्रगति की जानकारी ली। नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि योजना के अंतर्गत नदी के दोनों किनारों पर इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक 1.80 किलोमीटर की आधुनिक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। वर्तमान में डि सिल्टिंग का कार्य किया जा रहा है। अब तक 1 लाख 20 हजार क्यूबिक मीटर सिल्ट निकाला जा चुका है। इस सिल्ट का उपयोग सड़क बनाने में फिलर के रूप में किया जाएगा। उन्होंने शिवघाट, पचरीघाट बैराज की भी जानकारी ली। जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि शिवघाट का कार्य 25 प्रतिशत एवं पचरीघाट बैराज का कार्य 15 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। अग्रवाल ने शिवघाट एवं पचरीघाट बैराज के कार्य को जून 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अग्रवाल ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि कोविड की तीसरी लहर भी आ सकती है। उन्होंने इससे निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने तीसरी लहर के मद्देनजर की जा रही तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पात्र सभी लोगों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, गोधन न्याय योजना, लोक सेवा गारंटी, महात्मा गांधी नरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले में संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।

बैठक में संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी कुमार निशांत, एडीएम बी.एस.उइके, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और जिले के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here