बिलासपुर। रतनपुर के लिये नवरात्रि की शुक्रवार को सप्तमी पर हर वर्ष निकलने वाली पदयात्रा इस बार रद्द रहेगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने पहले से ही आम दर्शन पर रोक लगा रखी है इसलिये पदयात्रा भी नहीं होगी।

महामाया मंदिर रतनपुर में दर्शन के लिये बिलासपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु सप्तमी की शाम से पदयात्रा पर हर वर्ष निकलते थे। चैत्र नवरात्रि पर भी मंदिर परिसर को कोरोना के चलते बंद रखा गया था और पदयात्रा उस समय भी नहीं निकली थी।

नवरात्र पर महामाया मंदिर में आम दर्शन बंद रखा गया है हालांकि सोशल मीडिया यू ट्यूब और फेस बुक पर तीन बार आरती का लाइव प्रसारण सुबह 7 बजे, दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे किया जा रहा है। मंदिर में जिन लोगों ने मनोकामना ज्योति कलश जलायें हैं उन्हें वाट्सएप वीडियो काल के द्वारा ज्योति कलश के दर्शन कराये जा रहे हैं। प्रतिदिन मंदिर में पूजा, हवन व आरती मंदिर के पुजारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here