बिलासपुर। जिले के सिम्स चिकित्सालय को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना में शामिल कर लिया गया है जिसके तहत रेडियोथेरेपी, कीमो थेरेपी सहित कैंसर का पूरा इलाज मुक्त किया जाएगा। एक मरीज पर अधिकतम 20 लाख रुपये खर्च किए जा सकेंगे।
सिम्स की पी आर ओ डॉ. आरती पांडे ने बताया कि अभी यहां 12 कैंसर पीड़ितों का मुफ्त इलाज चल रहा है। इनमें पांच स्तन कैंसर, तीन ब्लड कैंसर, दो गले व मुंह के कैंसर तथा दो अन्य कैंसर से पीड़ित हैं। रोगियों को योजना के अंतर्गत कीमोथैरेपी के साथ ही मोनोक्लोनल एंटीबॉडी जैसी महंगी दवाइयां, अन्य मेडिकल सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। यह दवाएं निजी अस्पतालों में 50 हजार रुपए तक में मिलती हैं।
रेडियोथैरेपी विभाग के अध्यक्ष डॉ. चंद्रहास ध्रुव ने बताया कि आयुष्मान कार्ड की राशि खत्म हो जाने पर भी एसवीएसएसवाय योजना का लाभ लिया जा सकता है। सिम्स में हर माह कैंसर के दो-तीन मरीज आ रहे हैं और लाभान्वित हो रहे हैं। रोगियों के इलाज में सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर सुमन कुमार कुजूर, डॉ हिमांशु गुप्ता और डॉ. ऋचा अग्रवाल का अच्छा सहयोग मिल रहा है।
हाल ही में डॉक्टर ध्रुव और अन्य चिकित्सकों ने मिलकर कैंसर मरीजों की संख्या पर एक रिसर्च किया जो अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इस अनुसंधान से पता चला कि कोरोना काल में कैंसर के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here