गफ्फार मेमोरियल ट्राफी फ्लड लाइट सोसायटी प्रीमियर लीग -2021 का उद्घाटन

बिलासपुर। पूर्व बीडीए अध्यक्ष स्व. शेख गफ्फार की याद में फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी द्वारा तीसरे वर्ष टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज उद्घाटन किया गया।
स्व. शेख गफ्फार बिलासपुर।

स्व. शेख गफ्फार मेमोरियल ट्राफी फ्लड लाईट टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट सोसायटी प्रीमियर लीग – 2021 के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर विधायक शैलेष पाण्डेय ने की। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने स्व. शेख गफ्फार की तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, इंजीनियर तविंदर पाल, वंदना हास्पिटल के संचालक डा. चंद्रशेखर उइके, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीमा धृतेश, मस्तूरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नागेंद्र राय, बिल्डर्स एसोसिएशन के प्रकाश ग्वालानी, मोती थारवानी, पार्षद मोती गंगवानी, रामा बघेल तथा स्व. शेख गफ्फार के भाई शेख जब्बार मौजूद थे। उद्घाटन मैच महाराष्ट्रियन तथा मेमन समाज के बीच हुआ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि चंद्राकर ने कहा कि शहर के कर्मवीर बेटे स्व. शेख गफ्फार को याद करने फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी सराहनीय प्रयास कर रहा है। जब तक एकेडमी संचालित होगी तब तक स्व. गफ्फार भाई की याद में समाजों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता करने का निर्णय एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने अच्छा संकल्प लिया है। यह आयोजन हमारी संस्कृति की पहचान है। स्व. शेख गफ्फार आधी रात को लोगों की मदद के लिये तैयार रहते थे।

जन-जन के नेता थे गफ्फार भाई- पाण्डेय

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि स्व. शेख गफ्फार अचानक हमें छोड़कर चले गये। उनके द्वारा किये गये कार्यों का एवं सेवा का ऋण चुकाने का यह अच्छा प्रयास है। 45 साल की राजनीति में गफ्फार भाई ने समाज की सेवा की, गरीबों की सेवा तथा जरूरतमंदों की मदद की। वे जन-जन के नेता थे। एकेडमी का यह आयोजन गफ्फार भाई को सम्मान देने की पहल है। आज हर घर में क्रिकेट का खेल है। आने वाली पीढ़ी एकेडमी के इस मैदान में प्रशिक्षण लेगी।

आयोजन की जानकारी देते हुये फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने कहा कि गफ्फार भाई की याद में यह आयोजन का तीसरा वर्ष है। जब तक एकेडमी संचालित रहेगी तब तक उन्हें पुष्पांजलि दी जायेगी। सभी की सहभागिता से यह आयोजन हो रहा है। वे हमारी यादों में जीवित रहें इसलिए यह आयोजन किया जा रहा है।

उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाये तथा राष्ट्रगान के साथ मैच प्रारंभ हुआ। भाटिया ने बताया कि 17 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में 32 समाज के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे। आज के उदघाटन अवसर पर एकेडमी के अनूप त्रिपाठी, तौसीफ खान, अमनदीप, आर के राव, दिलीप साहू, मोंटी खान एवं सृष्टि शर्मा ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर जावेद मेमन, समीर अहमद, डा. सुरेश शुक्ला, राशिद अली, संतोष साहू, मुकेश गोयल, लव्यम राजपूत, राजेश अग्रवाल, राज गोस्वामी, अतुल सिंह, रोशन सिंह, राजा अवस्थी सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे।

मेमन समाज ने जीता उद्घाटन मैच

आज उद्घाटन मैच महाराष्ट्रियन तथा मेमन समाज के बीच खेला गया। मेमन समाज ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। महाराष्ट्रियन समाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 78 रन बनाये और मेमन समाज को 79 रनों का लक्ष्य दिया। सर्वाधिक 34 रन मंगेश तथा अभिजीत ने 33 रन का योगदान दिया। मेमन समाज ने यह मैच 6 ओवर के दो गेंद पहले ही 3 विकेट से जीत लिया। सर्वाधिक 30 रन बनाने वाले इरफान मेमन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। सद्दाम ने 20 रन की सहभागिता दी। 23 दिसम्बर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन 5 मैच खेले जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here