बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित चीफ मिनिस्टर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महासमुंद बनाम अकाउंट जनरल के मध्य मैच खेला गया।  अकाउंट जनरल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 424 रन बनाए थे जिसके जवाब में महासमुंद 226 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। अकाउंट जनरल ने महासमुंद को फॉलोऑन खिलाते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 19 ओवर में 2 विकेट खोकर 80 रन बना लिए थे।

रविवार को सुबह महासमुंद ने 80 रनों से आगे खेलते हुए 69 ओवर में 256 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। महासमुंद की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शशांक चंद्राकर ने 51 रन अनिमेष शर्मा ने 38 रन, धवल कुलश्रेष्ठ ने 38 रन  आकाश चंद्रसेन ने 37 रन , दीपांजन बिस्वास ने नाबाद 20 रन कलीम खान ने 18 रन और सुधांशु वर्मा ने 15 रनों का योगदान दिया। अकाउंट जनरल की ओर से गेंदबाजी करते एम बिन्नी सैमुअल ने 5 विकेट, रिषभ तिवारी ने 3 विकेट, आशुतोष जाधव ने 2 विकेट प्राप्त किए और महासमुंद ने एजी के सामने 59 रनों का लक्ष्य रखा। अकाउंट जनरल ने 59 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.4 ओवर में बिना विकेट खोए 61 रन बना लिए। एजी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अवनीश सिंह ने नाबाद 37 रन और रिषभ तिवारी ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया।

इस तरह अकाउंट जनरल ने महासमुंद को 10 विकेट से हराया। और इस जीत के पश्चात 7 अंक मिले और महासमुंद को 0 अंक प्राप्त हुए। अब तक एजी के तीन मैच के बाद 9 अंक हो गए है और महासमुंद अपने चारों मैच हार कर कोई भी अंक हासिल नहीं कर पाई है। बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में अगला मैच 29 मई को बिलासपुर बनाम बीसीए के मध्य खेला जाएगा।

मैच के दौरान क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष मुकुल तिवारी,  सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय,नवीन जाजोदिया,  महेंद्र गंगोत्री ओपी यादव रितेश शुक्ला आशीष शुक्ला दिलीप सिंह अपूर्व भंडारी , वैभव ओटालवर , अशोक मेहता, कमल घोष, शैलेश सैमुअल, भूपेंद्र पांडेय ,  राजेश शुक्ला, डॉ. पाठक, शब्बीर अली रिजवी, मनीष सोनी, शेख अल्फाज उपस्थित थे। मैच के निर्णायक थे जयदीप दास और शैलेश उपाध्याय। स्कोरर महेश दत्त मिश्रा और सलेक्टर के रूप में टी साई कुमार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here