प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा है कि मंत्री अमर अग्रवाल बताएं कि यदि शहर में गुंडागर्दी खत्म हो गई है तो फिर पत्रकार सुशील पाठक के हत्यारे आज तक क्यों नहीं पकड़े गए।

मंत्री व विधायक अग्रवाल ने कार्यकर्ता सम्मेलनों में कहा था कि 15 साल मैंने शहर में गुंडागर्दी नहीं होने दी। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि 15  साल के विकास के बारे में मंत्री के पास कहने के लिए कुछ नहीं है इसलिए अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। एक पत्रकार की सरे-राह हत्या हो गई और आरोपी आज तक नहीं पकड़े गए। 15 साल से कानून-व्यवस्था दिन ब दिन खराब हो रही है। बिलासपुर सट्टे का बाजार बना हुआ है और सट्टेबाज मर्डर करा रहे हैं। चोरी और छीना छपटी की लगातार घटनाएं पिछले दस दिनों में हुई है। अकेले रहने वाला व्यक्ति घर छोड़कर जा नहीं सकता। भू-माफियाओं की सूची निकालें तो मालूम चल जाएगा, किसके प्रतिनिधि तहसील और एसडीएम कार्यालय में सीमांकन बटांकन का ठेका ले रहे हैं। अवैध बिल्डरों की बाढ़ आ गई है। वे कार्यकर्ताओं को बताएं कि गुड़ाखू नशा है या मंजन। मंत्री के आसपास रहने वालों का चेहरा शहर के लोग अच्छे से जानते हैं। मंत्री जनता के बीच अपने कामों का बखान करें और बताएं कि सीवरेज 10 साल में पूरा क्यों नहीं हुआ। ठीक चुनाव के समय खिलाड़ी, युवा और सामाजिक संगठनों के लोग क्यों याद आ रहे हैं। चार साल लोगों से जनदर्शन में मिलते रहे हैं और अब जनता का दर्शन करने निकल रहे हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here