स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जताई नाराजगी, फौरन कागजी कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया

बिलासपुर। सरकारी अस्पतालों में किस तरह से भर्राशाही हो रही है यह स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव की समीक्षा बैठक में सामने आई। यहां मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ देने में कोताही बरती जा रही है। आयुष्मान योजना लागू होने के बाद से अब तक 6 करोड़ रुपये का क्लेम किया जा सकता था पर अधिकारियों ने ऐसा न करने की वजह बताई कि यहां डाटा इंट्री ऑपरेटर की कमी है।

सिंहदेव ने आयुष्मान योजना की समीक्षा  की पता चला कि सरकारी अस्पताल कम संख्या में बीमा क्लेम कर रहे हैं। निजी अस्पताल 42 प्रतिशत क्लेम ले रहे हैं जबकि सरकारी अस्पताल केवल 18 फीसदी क्लेम ले पा रहे हैं। यह हालत तब है जब सरकारी अस्पतालों में अधिक मरीज आते हैं। चिकित्सा अधिकारियों ने जानकारी दी कि पेपर वर्क अधिक होने और डॉटा इंट्री ऑपरेटर कम होने कारण क्लेम की गति धीमी है। इस पर सिंहदेव ने निर्देश दिया कि क्लेम के पेपर वर्क के लिये स्टाफ की आवश्यकता तुरंत पूरा करें, कलेक्टर रेट पर तत्काल भर्ती करें। इससे कुछ लोगों को रोजगार भी मिलेगा और क्लेम भी प्राप्त हो सकेगा।

निजी अस्पतालों में रेफर करने पर होगी कार्रवाई
समीक्षा के दौरान यह शिकायत सामने आई कि सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा होने के बाद भी मरीजों को निजी अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी अस्पताल में इलाज उपलब्ध होने के बाद भी यदि निजी अस्पतालों में मरीजों को रेफर किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अस्पतालों में जिन दवाईयों की आवश्यकता है, उनकी मांग सीजीएमएससी से समय से करें, जिससे आवश्यकता के समय दवाएं उपलब्ध हो सकें। दवा खरीदी के लिये सरकार के पास पर्याप्त राशि उपलब्ध है। किसी भी अस्पताल से दवा की कमी से संबंधित शिकायत नहीं होनी चाहिए। जिन क्षेत्रों में मौसमी बीमारियां ज्यादा होती हैं। वहां पहले से ही आवश्यक तैयारियां करके रखें। ऐसे चिन्हित स्थानों पर स्वास्थ्य और जागरूकता शिविर आयोजित करने कहा।
सिम्स के नर्सिंग स्टाफ ने सिंहदेव से वार्डों में उनके लिये वाशरूम ना होने की बात कही। सिंहदेव ने सिम्स के डीन को तत्काल वाशरूम बनवाने का निर्देश दिया। सिंहदेव से तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भी अपनी मांगे और समस्याएं रखी। उन्होंने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।.सिंहदेव ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स और डेंटिस्ट से भी चर्चा की।

बैठक में बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, संभागायुक्त भरत लाल बंजारे, बिलासपुर कलेक्टर डॉ.संजय अलंग, रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार, कोरबा कलेक्टर किरण कौशल, मुंगेली कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे सहित संभाग के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here