बिलासपुर। सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व गुरुवार को गुरुद्वारा दयालबंद में बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया।

इस खुशी में गुरुद्वारा दयालबंद में  विशेष कीर्तन दीवान सजाया गया, जिसमें पंथ के सुप्रसिद्ध रागी जत्था भाई मेहताब सिंह जालंधर वाले एवं भाई  बलदेव सिंह बुलंदपुरी ने अपने मधुर कीर्तन से साध संगत को निहाल किया।

इसके साथ ही विशाल नगर कीर्तन पंज प्यारों की अगुवाई एवं गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती में गुरुद्वारा गोंडपारा से सुबह 9 बजे शुरु हुई, जो सदर बाजार, गोलबाजार,जूना बिलासपुर, गांधी चौक होते हुये गुरुद्वारा दयालबंद बजे पहुंचा। यहां पर गुरु का अटूट लंगर सजाया गया।

दयालबंद गुरुद्वारा कमेटी के सचिव मनदीप सिंह गंभीर ने बताया कि इस गुरुपूरब में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद एवं गोंडपारा के समस्त सदस्य,पंथ प्रचार समिति, पंजाबी युवा समिति, पंजाबी सेवा समिति, खालसा सेवा समिति, स्त्री सत्संग,सुखमनी सर्कल, आदर्श पंजाबी महिला संस्था, अकाल पूरख की फौज, गुरमात ज्ञान सोसायटी, छत्तीसगढ़ सिख समाज यूथ विंग, लेडीज़ विंग सहित समाज के सभी विंग शामिल थे।  नगर कीर्तन जुलूस का आज जगह-जगह स्वागत किया गया। दयालबंद गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन के साथ ही लंगर का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने  गांधी चौक में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर पंच प्यारों की अगुवाई में निकले शोभा यात्रा के स्वागत के दौरान पूर्व मंत्री के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा कुदुदंड उप-चुनाव के भाजपा के प्रभारी अमरजीत दुआ, भाजपा उम्मीदवार श्रद्धा जैन ,कमल जैन, मंडल अध्यक्ष अजीत अजीत भोगल, जुगल अग्रवाल ,चंद्रा गोस्वामी किशोर राय अजीत भोगल पंच प्यारो को माला पहनाकर स्वागत किया गुरु ग्रंथ साहब पर्व पर पुष्प वर्षा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here