बिलासपुर। चार साल पहले पुलिस की हिरासत में हुई चोरी के एक आरोपी की मौत के मामले में शासन की ओर से दिये गये जवाब को हाईकोर्ट ने पर्याप्त नहीं मानते हुए विशेषज्ञों की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये कहा है।

साल 2016 में चांटीडीह मेलापारा निवासी दीपक उर्फ छोटू यादव (22 वर्ष) को सोनगंगा कॉलोनी में चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। इसके बाद सरकंडा थाने से पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और जीप में बिठाकर थाने में लौट रही थी। पुलिस का कहना है कि इस दौरान वह हिरासत से भाग खड़ा हुआ और कुएं में कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक की मांग उषाबाई यादव ने अधिवक्ता लवकुश साहू के माध्यम से याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि बेटे की मौत कुएं में डूबने से नहीं बल्कि पुलिस की प्रताड़ना से हुई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि यदि डूबने से मौत हुई है तो उसके पेट में पानी की मात्रा कम क्यों मिली?  पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने डीजीपी, आईजी, पुलिस अधीक्षक व बिलासपुर कलेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। सिंगल बेंच के आदेश से असंतुष्ट मृतक की मां ने चीफ जस्टिस की डबल बेंच में अपील की है। कोर्ट में उन्होंने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। हाईकोर्ट ने शासन को आदेश दिया है कि मौत के सम्बन्ध में विशेषज्ञों की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। मामले की सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here