बिलासपुर। रंग अबीर का पर्व पूरे शहर में धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने सुबह से दोपहर देर तक जमकर होली खेली। नगाड़ों और डीजे की धुन में शहर झूमता रहा। हर वर्ग के लोग रंग मल-मल कर मन का मैल धोने में लगे हुए थे।
छत्तीसगढ़ भवन हास्य योग क्लब।

शहर में होली की खुमारी पिछले एक हफ्तों से चढ़ रही थी, पर होलिका दहन के दिन मंगलवार को यह परवान चढ़ी। जूना बिलासपुर, चांटीडीह, चिंगराजपारा, जूना बिलासपुर जैसे पुराने मोहल्लों के अलावा कॉलोनियों में नगाड़े गूंज रहे थे।
शाम को हुई बारिश ने होलिका दहन में थोड़ी बाधा जरूर डाली पर लोगों का उत्साह नहीं घटा।

बिलासपुर प्रेस क्लब।

बिलासपुर प्रेस क्लब में जिस तरह से दर्जन भर टीमों ने पारम्परिक दोहों के साथ फाग टोलियों ने प्रस्तुति दी उसने लोगों को झूम उठने के लिए मजबूर कर दिया। इस आयोजन के जरिये बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, रमन दुबे और उनकी टीम ने लोक परम्परा को सहेज कर रखने के लिए अनूठा काम किया। अनिल टाह, नरेन्द्र बोलर, संजय दुबे, विजय केशरवानी सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में पहुंचे।


बिलासपुर हास्य एवं योग क्लब की ओर से भुवन वर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भवन के सदस्यों ने कोन्हेर गार्डन में सुबह होली मिलन का कार्यक्रम रखा। इसमें पूर्व सांसद गोविंदराम मिरी, डॉ. एल सी मढ़रिया, डॉ. विनोद तिवारी, डॉ. मनीष बुधिया, निर्मल नायक सहित सभी सदस्यों ने गुलाल के प्राकृतिक रंगों के साथ होली खेली।


गोलबाजार में पूर्व महापौर राजेश पांडेय द्वारा हर वर्ष की तरह होली उत्सव, आनंद उत्सव के रूप में मनाया गया। पानी की बौछार, भड़कते गीतों के साथ डीजे के धुन पर सैकड़ों युवा थिरकते रहे। यहां सभी के लिए खुला स्नेह भोज भी आयोजित किया गया था।

जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी होली पारम्परिक तरीके से मनाई। संभाग के आयुक्त टीसी महावर और कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के आवास पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे जहां पारम्परिक फाग गीतों के साथ लोगों ने मिष्ठान और भोज का आनंद उठाया।

हर मोहल्ले में बच्चे रंग गुलाल पिचकारी लिए रंग खेलते मिले।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here