रायपुर। राजधानी पुलिस ने रविवार को एक साथ 7 स्पा सेंटर्स में छापा मारा और कई लोगों की गिरफ्तारी की।

आईयूसीएडब्ल्यू , महिला पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई शहर के स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायत मिलने पर की। तीन ठिकानों पर 20 से ज्यादा लड़कियां मिली, जिन्हें पूछताछ के लिए रोका गया है। एक महिला मैनेजर को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने छह युवकों की गिरफ्तारी की है, जो इन स्पा सेंटर में मैनेजर या फिर मालिक है। इनके खिलाफ पीटा एक्ट 4, 5, 7 के तहत कार्रवाई की गई है। स्पा सेंटर में कई आपत्तिजनक चीजें मिली है। इनके फोन रिकॉर्ड भी चेक किए जा रहे हैं। काम करने वाली लड़कियों की सेवाएं 1000 से लेकर 3000 रुपए में उपलब्ध कराई जाती थी। इन सेवाओं का कैटेगरी के अनुसार फुल सर्विस, हैप्पी एंडिंग आदि नाम दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को देखते हुए देह व्यापार में लिप्त लड़कियों के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया गया है। पर रैकेट में शामिल अन्य लोगों पर कार्रवाई की गई है।

पुलिस टीम ने तेलीबांधा इलाके के बुद्धा स्पा सेंटर, बेबीलॉन टावर स्थित मोक्ष स्पा सेंटर, गोल बाजार इलाके के होटल मेजबान, आमानाका इलाके के होटल केपटाउन, गंज थाना के होटल एलोरा और मौहदा पारा के रोजा स्पा में छापा मारा। गिरफ्तार युवकों में हितेश चौहान, मनु सोनी, अशोक पांडे, उमेश भोई राजेश भोई और प्रदीप डिडिया शामिल हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here