बिलासपुर। लोक निर्माण विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और खुद फांसी पर झूल गया। घटना के दिन ही पति-पत्नी के बीच विवाद को सुलझाने के लिये गांव में एक बैठक बुलाई गई थी।

घटना मरवाही इलाके के ग्राम करगीकला का है। यहां रहने वाला समयलाल पनिका (65 वर्ष) पीडब्ल्यूडी का सेवानिवृत्त कर्मचारी था। उसने रविवार की दोपहर अपनी पत्नी सुशीला (45 वर्ष) की घर में ही गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और खुद दरवाजे के सामने फांसी पर लटककर जान दे दी। घटना का पड़ोसियों का पता चला तो उनके दूसरे रिश्तेदारों और पुलिस को सूचना दी गई। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

घटना के बारे में पता चला कि समयलाल ने पहली पत्नी की मौत के बाद अपने से 20 साल छोटी सुशीला से विवाह किया था। पहली पत्नी से चार बेटियां हैं, जिनका पास के गांवों में विवाह हुआ है। मृतक सुशीला से उसकी कोई संतान नहीं है। सुशीला के साथ आये दिन पेंशन के पैसों को लेकर विवाद होता था। समयलाल अपनी बेटियों को पेंशन की कुछ रकम देता था, जिसे लेकर आये दिन उसका पत्नी से विवाद होता था। सुशीला शराब के नशे में उससे मारपीट व गाली-गलौच भी करती थी। इससे तंग आकर घटना के एक दिन पहले ही गांव की सरपंच के पति विशाल सिंह से समस्या का हल निकालें। सरपंच पति ने रविवार की शाम को पंचायत की बैठक बुलाकर विवाद सुलझाने का समय तय किया था। इसके पहले ही दोपहर में पत्नी की हत्या कर समयलाल ने आत्महत्या कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here