गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता अंतिम वर्ष के छात्रों ने सोमवार न्यूज़ नेशन के शो फैसला के बाद एंकर हंट के विजेता अक्षय शुक्ला से मुलाकात कर पत्रकारिता में करियर और चुनौतियों को लेकर कुछ सवाल पूछे।

शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अक्षय शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में भाजपा से विधायक मंत्री अमर अग्रवाल, जनता कांग्रेस से ब्रजेश साहू व कांग्रेस से वाणी राव को आमंत्रित किया गया था। सभी वक्ताओं को अपनी-अपनी पार्टी का पक्ष रखने मौका दिया गया। इसके बाद जनता ने भी प्रतिनिधियों से शहर विकास को लेकर सीधे सवाल किए। प्रतिनिधियों से स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार संबंधी सवाल किये गए।

इस दौरान मौका ऐसा भी आया कि मंत्री अमर अग्रवाल नाराज हो गए और शो बीच में ही छोड़ कर चले गए। मंत्री ने स्वास्थ्य सम्बन्धी सवाल पर जवाब दिया कि एक रुपये चावल योजना के बाद संजीवनी 108 राज्य की दूसरी बड़ी सफल योजना है। इस पर पत्रकार अक्षय शुक्ला ने कहा संजीवनी तो केंद्र सरकार की योजना है आप इसे अपनी उपलब्धियों में कैसे शामिल कर सकते हैं। इस बीच कांग्रेसी हल्ला करने लगे और मंत्री शो बीच में छोड़कर चले गए। शो खत्म होने के बाद सीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने एंकर अक्षय शुक्ला से मुलाकात की और पत्रकारिता में करियर और चुनौतियों पर सवाल पूछा।

छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए चैनल के एंकर शुक्ला ने बताया कि पत्रकारिता में भाषा का ज्ञान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। आगे बढ़ने के लिए पैसे और पहुंच की आवश्यकता नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में अगर संसाधन ही सब कुछ होता तो आज अम्बानी का बेटा ही सबसे अधिक विद्वान होता। अक्षय शुक्ला एंकर हंट के विजेता भी रह चुके हैं। इस मुलाकात में छात्र तोपेश पारधी, हर्षित दुबे, गिरीश साहू, आलोक वैष्णव, आशीष पाण्डे, छात्रा सुमेधा व विभाग के सहायक प्राध्यापक योगेश वैष्णव शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here