गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पुनश्चर्चा कार्यक्रम

बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से आयोजित पुनश्चर्या कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष हरीश केडिया ने कहा कि हमें नौकर नहीं मालिक बनना चाहिए।

केडिया ने इस पुनश्चर्या कार्यक्रम में प्रतिभागियों से अपने अनुभव साझा किये। केडि़या बिलासपुर जिले के एक सफल उद्यमी होने के साथ-साथ प्रतिवर्ष राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन करते हैं। उन्होंने ‘नौकर नही मालिक बनना सीखें’ विषय पर अपने विचार रखे। केडिया ने एक छोटे ठेले मे सब्जी बेचने वाले से लेकर उद्योगपति बने लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि व्यक्ति छोटे से बडा होता है। उसमें आत्मविश्वास होना चाहिये जिसके बलबूते वह स्वयं का व्यवसाय कर आसमान की बुलंदी तक पहुंच सकता है। अपने व्याख्यान में उन्होंने छोटे उद्योगों को आकर्षित करने के उपाय बताये।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग- मानव संसाधन विकास केन्द्र में वाणिज्य विषय में पुनश्चर्या कार्यक्रम 24 जून से चल रहा है। 12 दिवसीय इस कार्यक्रम के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. बी.डी. मिश्रा, सह-प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष प्रबंध अध्ययन विभाग हैं।

कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप मे डॉ. शोभित बाजपेयी उपस्थित हुये । कुल 32 प्रतिभागियों ने वाणिज्य एवं प्रबंध विषय पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया। कुछ नये विषय जैसे साइबर क्राइम, ग्रीन मार्केटिंग, प्रभावशाली श्रवण पर भी प्रस्तुति दी गई। डॉ. बाजपेयी ने सभी प्रतिभागियों के प्रस्तुतिकरण को देखा। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रस्तुतिकरण तथा शिक्षण कौशल को प्रभावी बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने विषय के अध्यापन के लिये सभी को विषय से संबंधित नई जानकारी एकत्रित कर उससे छात्रों को अवगत कराने हेतु विभिन्न बिंदु सुझाए।

पुनश्चर्या कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से 32 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं जिनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ शामिल हैं। इसमें देश के प्रतिष्ठित शिक्षण एवं गैर-शैक्षणिक संस्थानों के ख्यातिप्राप्त विद्वान व्याख्यान के लिए आमंत्रित किये गए हैं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के शिक्षक शामिल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here