बिलासपुर। अंतरराष्ट्रीय सर्प दिवस के अवसर पर कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन में पहुंचे पर्यटकों एवं बच्चों को आज सांप से संबंधित जानकारी दी गई।

स्नेक मास्टर टीम के सदस्यों व चेतना वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन टीम के सदस्यों द्वारा रखे गए इस कार्यक्रम में अचानकमार टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय संचालक, मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी एस जगदीश चंद्र तथा बिलासपुर वन मंडलाधिकारी कुमार निशांत भी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम को पर्यटकों और अधिकारियों ने खूब सराहा और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक ने इंटरप्रिटेशन सेंटर के विस्तार का भी सुझाव दिया। कार्यक्रम का शाम को समापन किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here