बिलासपुर। सत्तारूढ़ कांग्रेस नेताओं की दहशतगर्दी की एक और घटना सामने आई है। सांसद प्रतिनिधि बाला कश्यप ने अपने दो अन्य साथियों को बुलाकर जीपीएम जिले में एक आदिवासी किसान परिवार पर हमला बोल दिया। बुरी तरह घायल पीड़ितों की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

घटना गुरुवार की है। तेन्दूमुड़ा ग्राम के लालता सिंह गोंड ने गौरेला पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि वह खेती-किसानी का काम करता है। 15 जुलाई गुरुवार को सरपंच शोभनाथ धुर्वे के साथ कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत के प्रतिनिधि बाला कश्यप, सूर्यकांत मिश्रा तथा धनौली के नीलेश गुप्ता पहुंचे।

वे एक जेसीबी मशीन चालक के साथ लेकर पहुंचे थे। मशीन से बाला कश्यप और सरपंच शोभनाथ ने उसके द्वारा खेत में बनाई गई नाली को पटवा दिया। इस पर मैंने मना किया तो बाला कश्यप ने वाद-विवाद करते हुए फोन करके सागर कश्यप और वतन कश्यप को बुला लिया। तीनों ने मिलकर मुझ पर और मेरे लड़के अवतार सिंह पर अश्लील गालियां देते हुए हमला कर दिया। उन्होंने डंडे और पत्थर से वार किये। इससे पीठ की दोनों पसली, गर्दन, कमर और अंगूठे में चोट लगी। लड़के अवतार सिंह के साथ भी उन्होंने मारपीट की। उसके सिर से खून निकल रहा है। सरपंच शोभनाथ और सूर्यकांत दुबे ने बीच-बचाव किया। मेरी बेटी रचना ने जब पिटाई से रोका तो सागर कश्यप ने कहा कि मैंने मारा, तुमको जो करना है कर लो, बीच में आये तो गला काट देंगे।

पता चला है कि पीड़ित आदिवासी परिवार लालता और उनका बेटा अवतार सिंह गोंड अपने खेत से पानी निकालने के लिये अपनी ही जमीन पर नाली बना रहा था, जिसे बाला कश्यप और उसके साथियों ने पाट दिया। विरोध करने पर उनके ऊपर हमला किया गया। गौरेला थाने में तेन्दूमुड़ा निवासी आरोपी बाला प्रसाद कश्यप, सागर कश्यप व वतन कुमार कश्यप के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 336, 34 व 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here