बिलासपुर में 520 नये मरीज, 21 की मौत, संभाग के मुंगेली जिले में 566 नये केस आये

बिलासपुर । जिले में बुधवार को नए संक्रमण के 520 मामले सामने आए। इस बीच दुगने से भी अधिक 1135 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल व होम आइसोलेशन से बाहर आये हैं। बीते 24 घंटे में 21 मरीजों की मौत हो गई।

सर्वाधिक पांच सिम्स में हुई। आरबी हॉस्पिटल में तीन मौतें हुईं। शेष मौतें अन्य निजी अस्पतालों की हैं। लगातार मौतों और नये संक्रमितों का आंकड़ा जिले में घटा है इससे कोविड की स्थिति में सुधार की संभावना दिखाई दे रही है। यह देखने में आ रहा है कि जिले के अस्पतालों में सामान्य और ऑक्सीजन बेड पर्याप्त संख्या में हैं। ज्यादातर मौतें वेंटिलेटर के अभाव में हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर जिले के 32 हॉस्पिटल्स की सूची है। इनमें एक दो वेंटिलेटर बेड ही खाली दिखाई पड़ते हैं जिनमें भी संपर्क करने पर मरीजों को बताया जाता है कि बेड फुल है।

जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित 60 हजार 943 मामले सामने आ चुके हैं। इस समय एक्टिव केस घटकर 5719 रह गये हैं। अब तक जिले में 1123 मौतें हो चुकी हैं।

एक सप्ताह बढ़ेगा लॉकडाउन, छूट भी बढ़ेगी

15 मई की रात्रि लॉकडाउन के तीसरे आदेश की अवधि समाप्त हो रही है। जिले में 14 अप्रैल से लॉकडाउन चल रहा है जिसे 21 और 26 अप्रैल को बढ़ाया गया था। कोविड के नये मामले घटे हैं किन्तु अपेक्षित सुधार के लिये एक सप्ताह के लिये लॉकडाउन और बढ़ाया जायेगा। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने इस सम्बन्ध में व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक ली जिसमें सहमति बनी कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निश्चित समय और अवधि के लिये कुछ और दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। थोक बाजार में लोडिंग अनलोडिंग का समय फिलहाल 11 बजे रात से सुबह 7 बजे तक है। इसे सुबह 9 बजे तक बढ़ाया जा सकता है। ब्यूटी पार्लर, कोचिंग सेंटर, स्पा, जिम, मॉल, स्कूल, कॉलेज अभी बंद रहेंगे। मोहल्ले की किराना दुकानों खाद फर्टिलाइजर और कृषि उपकरण बेचने वाली दुकानों तथा खेती के उपकरणों की मरम्मत वाली दुकानों को रिपेयरिंग शॉप को शाम 4 बजे तक खोले जा सकते हैं।आम लोगों को भी पेट्रोल-डीजल मिलेंगे, टायर पंचर की दुकान, इलेक्ट्रिकल, स्टेशनरी, लॉन्ड्री के अलावा बिल्डिंग निर्माण की सामग्री व आटा चक्की भी खोले जा सकते हैं। इस सम्बन्ध में विस्तृत आदेश गुरुवार शाम अथवा शुक्रवार को जारी किया जायेगा।

10 केन्द्रों में 24 घंटे टेस्टिंग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप बिलासपुर में 10 कोविड जांच केंद्र ऐसे बनाये गए हैं जो सातों दिन 24 घंटे रैपिड एंटीजन टेस्ट करेंगे। इनमें जिला अस्पताल बिलासपुर, सिम्स हॉस्पिटल के अलावा यदुनंदननगर और गांधी चौक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, साईं सामुदायिक व्यामशाला सरकंडा, तिलक नगर सामुदायिक भवन, आयुर्वेदिक कॉलेज सरकंडा, रेलवे हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन टेस्टिंग सेंटर, ड्राइव थ्रू टेस्टिंग फैसिलिटी जोन कार्यालय 8, सिटी बस डिपो तथा आयुर्वेदिक अस्पताल सरकंडा शामिल किये गये हैं।

एपीएल टीकाकरण बंद

18 प्लस वालों के टीकाकरण का काम बीते दो दिन से बंद था और आज तीसरे दिन भी सेंटर्स से लोग लौटाये जा रहे हैं। इस वर्ग के लिये आये टीके का कोटा खत्म होने की जानकारी दी जा रही है। शहर के तीन टीकाकरण केंद्रों  बर्जेश स्कूल, शंकर नगर और तिफरा एपीएल सेंटर में टीकाकरण नहीं होने की जानकारी दी जा रही है। बुधवार को अंत्योदय और बीपीएल श्रेणी के 4253 टीके लगाए गए। 45 से 60 साल के 1876 लोगों ने टीके लगवाए, जबकि लक्ष्य 12हजार 250 का रखा गया था।

मुंगेली में मिले हैं 566 नए संक्रमित

बिलासपुर संभाग के मुंगेली जिले में लगातार कोरोना संक्रमित बढ़ते जा रहे हैं। जिले में अब तक 20 हजार पांच एक्टिव मरीज पाए जा चुके हैं। बुधवार को 2926 सैंपल लिए गए जिनमें 566 को कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें 164, मुंगेली 208 लोरमी और 194 पथरिया तहसील से हैं। जिले में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 4621 हो चुकी है और अब तक यहां पर 128 लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here