बिलासपुर। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में दोस्तों ने अपने फ्रेंड को गालियां दी। इसका विरोध करने पर गालियां देने वाले और उसके दोस्तों ने फ्रेंड का अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। चारों ओर की गई नाकेबंदी से घबराये युवक उसे छोड़कर भाग गये, पर आरोपी 4 युवकों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गुरुवार की दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि एक 18 साल के लड़के को एक इनोवा कार में कुछ लड़कों ने जबरदस्ती डाल लिया और भाग रहे हैं। कार के नंबर प्लेट पर टेप चिपका हुआ है। सूचना मिलने पर एसएसपी दीपक झा और अधीनस्थ अधिकारियों के निर्देश पर शहर में नाकेबंदी की गई। आरोपियों ने पुलिस चेकिंग का दबाव होने के बाद पीड़ित युवक हर्ष देवांगन को 36 मॉल के पास छोड़कर भाग गए।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह आकाश भारद्वाज व प्रारब्ध जायसवाल को पहचानता है और कभी कभी एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से फॉलो करते हैं। चार दिन पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से ग्रुप चैट में आकाश ने प्रार्थी हर्ष देवांगन से गाली गलौज की थी। उसी रात उसने ग्रुप के ही प्रारब्ध जयसवाल से बात की। उसके जरिए आकाश भारद्वाज से संपर्क हुआ। प्रार्थी हर्ष ने उन्हें फोन पर कहा कि वह चैटिंग में गालियां क्यों दे रहे हैं। आज 15 जुलाई को सुबह 9 बजे बॉडीलाइन जिम मुंगेली नाका गया था। जिम करके वह करीब 11 बजे बाहर खड़ा हुआ था। इसी दौरान आकाश भारद्वाज, प्रारब्ध जायसवाल और उसके साथी आर्यन राज सिंह तथा विशु दुबे इनोवा कार सीजी 15 सीपी 2099 से आए। चारों ने उसे कार में जबरदस्ती उठा लिया। उसने मना किया तो विशु दुबे ने अपने जेब में रखा चाकू निकालकर वार किया। कार में मुझे योजनाबद्ध तरीके से आर्यन राज और विशु लेकर सैदा गांव पहुंच गये। आकाश भारद्वाज और प्रारब्ध जयसवाल ने बुलेट में पीछा किया। कार में रखे बेसबॉल, चाकू आदि से डरा धमका कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। विशु दुबे ने हाथ मुक्के से मारपीट की और मुझ पर दबाव डाला कि मैं अपने मित्र आदित्य सिंह परिहार को बुलाऊं। उसी दौरान मेरे फोन में लगातार फोन आने लगे। तब लोगों ने पुलिस के डर से मुझे 36 मॉल बिलासपुर के सामने लाकर मारपीट करके छोड़ दिया। पुलिस ने तत्परता के साथ कुछ ही घंटों में तीन आरोपी विश्व दुबे, प्रारब्ध जायसवाल व आकाश भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आर्यन राज सिंह फरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here