तखतपुर, (टेकचंद कारड़ा)। कोरोना संक्रमण काल में तखतपुर तहसील में शादी के लिए 3 सौ आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें अनुमति देने की प्रक्रिया चल रही है पर ऐसे क्षेत्र जो कन्टेन्मेंट जोन में आते है उनके 17 आवेदनों को लेकर अधिकारी पेशोपेश में हैं।

माता पिता के जवाबदारी विवाह के लिए कितना मुश्किल भरा होता है कि कैसे वह रस्म पूरा होगा इसको लेकर चिंतित रहते है कई वर्षो पूर्व योजना बनाते रहते है परंतु इस बार वैश्विक महामारी कोरोना ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। सभी सोच रहे थे कि शायद इस वर्ष विवाह संभव नही पाएगा। इधर सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन में ढील दी। इसके बाद विवाह के लिए शासन ने तय किया कि अनुमति के लिए संबंधित तहसीलदार अधिकृत होंगे। इसके बाद तखतपुर तहसील में विवाह के लिए लगभग 3 सौ आवेदन अभी तक तहसील कार्यालय को मिल चुके हैं, जिस पर तहसील कार्यालय की ओर से अनुमति देने की प्रक्रिया चल रही है। माता-पिता अनुमति मिलते ही वैवाहिक रस्मों को पूरा करने को जुट रहे हैं। शासन ने तय किया है जिन परिवार में विवाह होगा उसमें वर और वधू पक्ष दोनों मिलाकर 50 व्यक्ति ही शामिल होंगे इसमें पूजा के प्रक्रिया सम्पन्न करने वाले आचार्य भी शामिल हैं। इसके साथ ही वहां पर सेनेटाईजर की व्यवस्था होगी और लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे तथा मास्क भी लगाऐंगे। अनुमति मिलते ही माता पिता खुश हो रहे हैं कि जैसी भी शर्त हो वे अपने बच्चों का हाथ पीला तो कर पा रहे हैं। कुछ चिंतित भी है कि कन्टेन्मेंट जोन में आने के कारण उनके आवेदन पर क्या फैसला लिया जाएगा। इस समय तखतपुर सहित पांच गांव  कंटेनमेंट जोन में हैं। इन क्षेत्रों से विवाह के 17 आवेदन आये हैं जो अब अधर में लटक गए हैं। तखतपुर तहसील में जेएमपी कॉलेज, मोहन वाटिका, सैदा में दीनदयाल कॉलोनी, अमेरी में अयोध्या नगर के अलावा करनकापा, लिमहा, घुटकू और ढनढन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

कोटा एसडीएम कोटा-तखतपुर आनंदरूप तिवारी का कहना है कि कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए कन्टेन्मेंट जोन में विवाह की अनुमति फिलहाल नहीं दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here