बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खलबली मची हुई। इसी बीच अमित जोगी का बयान सामनें आया हैं। आपको बता दें कि अमित जोगी ने बयान में कहा है कि अमित जोगी आदिवासी था, आदिवासी है, आदिवासी रहेगा और मरवाही से ही चुनाव लड़ेगा। अमित जोगी ने कहा कि यह फैसला मरवाही की जनता की अदालत में होगा।

जेसीसीजे नेता ने कह कि मैंने सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की है, मेरा और पत्नी का जाति प्रमाण पत्र अब तक निरस्त नहीं हुआ है। वहीं आज अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति मामले पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि हम किसी की जाति पर टिप्पणी नहीं करना चाहते, मरवाही क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, जिनके पास वैध दस्तावेज होगा वहीं चुनाव लड़ेगा।इसके पहले आज मुंगेली में ऋचा जोगी ने जाति प्रमाणपत्र को लेकर जारी किए गए नोटिस का जवाब प्रस्तुत किया है, ऋचा जोगी के भाई ऋषभ ने समिति के सामने जवाब प्रस्तुत किया। सत्यापन समिति ने कल तक के लिए निर्णय सुरक्षित रखा लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here