48 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में, जीपीएम पुलिस की कार्रवाई

गौरेला। मरवाही पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उनसे लूटी गई रकम और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

बीते एक सितम्बर को बंशीताल दानी कुंडी निवासी आलोक ध्रुव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि व वह अपने दोस्त शुभम् भानु के साथ बाइक से कोटमी जा रहा था। जामुन नाला पुल के पास काले रंग की सियाज कार पर सवार अंकित राय, अर्पित राय, सुशील मिश्रा और उसके एक साथी ने उतरकर उन्हें बेवजह गालियां दी। प्रतिरोध करने पर मारपीट की और अंकित राय ने जेब में रखे ब्लेड से हमला किया जिससे बायें हाथ में चोट लगी। इन्होंने गैलेक्सी मोबाइल फोन और दो हजार रुपये भी लूट लिये और भाग गये। मरवाही पुलिस ने आईपीसी की धारा 394, 294, 323, 324, 506, 34 कायम किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी और उसकी टीम ने आरोपी अर्पित राय, भर्रीडांड और ओमप्रकाश जायसवाल देवरीडांड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। बाकी आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here