स्पर्श क्लीनिक के अंतर्गत कराया जायेगा 12 सप्ताह  का  कोर्स

बिलासपुर। शासकीय बिलासा गर्ल्स डिग्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं के लिए मेंटल हेल्थ इन कोविड-19 पेनडेमिक नाम से 12 सप्ताह का ऑनलाइन कोर्स शुरू कराने जा रहा है।

मेंटल हेल्थ इन कोविड-19 पेनडेमिक का ऑन लाइन कोर्स गर्ल्स डिग्री कॉलेज और राज्य मानसिक चिकित्सालय, सेंदरी  के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। यह राज्य में अपनी तरह का पहला कोर्स होगा जिससे विद्यार्थी कोविड-19 का कारण होने वाले मानसिक विकरून को पहचान सकेगें। जल्द पहचान होने पर उनकी काउंसलिंग और उपचार भी जल्द हो सकेगा। राज्य मानसिक चिकित्सालय, सेंदरी  के अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीआर नंदा ने बताया कि अगस्त 8 से शुरू किये जाने वाले इस कोर्स में गर्ल्स डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत मनोविज्ञान, पीजी डिप्लोमा गाइड एंड काउंसलिंग, पीजी डिप्लोमा इन क्लीनिकल सायकोलॉजी और एमएससी ह्यूमन डेवलपमेंट विषय की स्नात्कोत्तर की छात्राएं भाग ले सकेंगी। कोर्स व प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

मेंटल हेल्थ इन कोविड-19 पेनडेमिक का ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. मल्लिकार्जुन राव सगि और सायकेट्री सोशल वर्कर प्रशांत रंजन पाण्डेय की ओर से दिया जायेगा। यह पूरा कोर्स ऑनलाइन जूम स्लाईड्स एवं गूगल क्लास रूम के माध्यम से कराया जाएगा। इस कोर्स के लिये रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा । प्रशिक्षण के शुरू और अंत में टेस्ट दिया होगा। एक असाइनमेंट होगा, जिसमें उन्हें 80 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कोर्स के दौरान 60 प्रतिशत उपस्थिति भी अनिवार्य की गई है।

कोर्स में लर्निंग ऑब्जेक्टिव के बारे में बताया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों को बेसिक स्किल इन सायकोएनालसिस, सायकोलॉजिकल फर्ट एड, स्ट्रेस मैनेजमेंट, स्क्रीनिंग ऑफ एनेक्स्टी एंड डिप्रेशन और सुसाइड प्रेवेंशन के बारे में बताया जाएगा। इस कोर्स के कोआर्डिनेटर सायकेट्री सोशल वर्कर प्रशांत रंजन पाण्डेय, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. मल्लिकार्जुन राव सगि, बिलासा गर्ल्स डिग्री कॉलेज की गृह विज्ञान विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रोफेसर प्रतिभा बाजपेयी और डिस्ट्रिक्ट मेंटल हेल्थ प्रोग्राम और स्टेट मेंटल हेल्थ हॉस्पिटल सेंदरी की टीम करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here