एसईसीएल अन्तर्क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता 2019 भटगांव में हुई

बिलासपुर। खान बचाव प्रतियोगिता के इस आयोजन से कर्मियों को अपने ज्ञान एवं कौशल को समृद्ध करने का अवसर प्राप्त हुआ है। आज प्रतियोगिता के अनुभव द्वारा निश्चय ही ये कर्मी समय आने पर मानव जीवन को बचाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगे ।

मुख्य अतिथि एसईसीएल भटगांव के डिप्टी डायरेक्टर जनरल एस. बागची डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने यह बात एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में 23 एवं 24 अक्टूबर को आयोजित एसईसीएल अन्तर्क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक तकनीकी, योजना परियोजना एम के प्रसाद ने की। भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक यू.टी. कंझरकर, घनश्याम सिंह विभिन्न श्रम संघों एवं सीएमओएआई के प्रतिनिधि कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रसाद ने कहा कि खान बचाव प्रतियोगिता के आयोजन से खान बचाव कर्मियों में नई ऊर्जा का संचार होता है। दुर्घटना पश्चात उत्पन्न परिस्थिति से निपटने के लिए खान बचाव सेवाओं का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। अंतर्क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता के माध्यम से हम अपने रेस्क्यू प्रशिक्षित कर्मचारियों एवं बचाव दल की योग्यता तथा कार्यकुशलता को परखते, निखारते एवं अद्यतन रखते हैं। गर्व है कि एसईसीएल का खान बचाव दल किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए सक्षम है।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (खान सुरक्षा/बचाव) श्री घनश्याम सिंह द्वारा खान बचाव सेवा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

उपस्थितों का स्वागत करते हुए महाप्रबंधक कंझरकर ने कहा कि गर्व का विषय है कि भटगांव क्षेत्र को खान सुरक्षा बचाव प्रतियोगिता कार्यक्रम का दायित्व दिया गया। इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों की टीमों ने अत्यंत ही उत्साह से भागीदारी की।

मां काली के पूजन, खान बचाव ध्वज एवं कोलइण्डिया ध्वज के ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ उपरांत कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत बजाया गया। शहीद श्रमवीरों को श्रद्धांजलि देने हेतु सभी ने एक मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में एसईसीएल अन्तर्क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता 2018-19 के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व मंचस्थ अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में ओव्हरआल प्रथम-हसदेव क्षेत्र, ओव्हरआल द्वितीय-कुसमुण्डा-गेवरा-दीपका क्षेत्र, ओव्हरआल तृतीय-भटगांव क्षेत्र रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here