बिलासपुर । नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के दौरान छत्तीसगढ़ लाए गए प्रवासी मजदूरों के क्वारेंटाइन सेंटरों में रहवास व परिवहन में हुए व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए पीएम केयर्स फण्ड से राज्य सरकार को कुल 13 करोड़ 31 लाख 40 हजार 940 रुपए आवंटित किया गया है। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के तीनों जिलों को कुल एक करोड़ 67 लाख 1 हजार 199 रुपए जारी किए गए हैं।

सांसद अरुण साव ने मोदी सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि इस राशि को जिलों के कलेक्टरों के खातों में भी तत्काल प्रभाव से जमा करा दिया गया है। बिलासपुर जिला प्रशासन को क्वारेंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों की रहवास व्यवस्था के लिए 64 लाख 75 हजार रुपए, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के खाते में प्रवासी श्रमिकों की परिवहन व्यवस्था के लिए 54 लाख 80 हजार 829 रुपए तथा मुंगेली जिले को कुल 47 लाख 45 हजार 370 रुपए आवंटित किया गया है।

मोदी सरकार ने देश भर के सभी सांसदों की संसदीय निधि में से एक करोड़ रुपए सहित वेतन-भत्तों में से 30 फीसदी राशि को पीएम केयर्स फण्ड में जमा करा लिया है। इसी तरह भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से न्यूनतम सौ रुपए पीएम केयर्स फण्ड में जमा करने की अपील की गई थी। साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व के कारण पूरी दुनिया में आज तुलनात्मक दृष्टि से भारत बेहतर स्थिति में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here