इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम से शहर की ट्रैफिक, पानी, स्ट्रीट लाइट व सुरक्षा नियंत्रित होगी, निर्माण दिसंबर तक होगा पूरा

बिलासपुर। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मल्टी लेवल कार पार्किंग एवं इंटिग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल रूम का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टोरेट के समीप 14 करोड़ की लागत से मल्टी लेवल पार्किंग एवं 11 करोड़ 78 लाख की लागत से तारबाहर इलाके में कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं।

जिला कार्यालय के समीप बन रहे मल्टी लेवल पार्किंग में 256 चार पहिया एवं 333 दो पहिया वाहनों के पार्किग की सुविधा होगी। इस कार्य के मार्च 2023 तक इसके पूरा होने की संभावना है। भू-तल ग्राउण्ड के साथ इसमें दो मंजिल होंगे।

तारबाहर में बन रहे इण्टिग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल रूम में एक ही जगह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संचालित किया जायेगा। यदि कोई ट्रेफिक रूल तोड़ेगा तो चालान संबंधित के पते पर खुद-ब-खुद आ जाएगा। शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगे कैमरों से पूरे शहर की निगरानी की जा सकेगी,  जो कि सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के लिहाज से काफी अहम है। इसके जरिए स्ट्रीट लाईट एवं जल आपूर्ति सेवा की भी निगरानी रखी जायेगी। किसी भी आपदा के दौरान उससे निपटने का काम आसानी से होगा। कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल रूम में डिस्प्ले रूम, सर्वर रूम, बैक-अप रूम, मीटिंग हाल, कांफ्रेंस हाल, ट्रेनिंग रूम एवं टेक्निकल रूम तैयार किया जा रहा है। बिल्डिंग में बेसमेन्ट और ग्राउण्ड फ्लोर के साथ तीन मंजिला भवन बनेगा। इसका निर्माण दिसंबर तक हो जाएगा।

कमिश्नर डॉ. संजय अलंग एवं कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने बुधवार महत्वपूर्ण बताते को इन कार्यों का निरीक्षण कर शहर के दोनों भवनों को नागरिक सुविधाओं के लिए हुए पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। डॉ. अलंग ने निर्माण कार्यों में और तेजी लाने के साथ दिसम्बर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जटिया तालाब के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्वार कार्य का भी अवलोकन किया। करीब 6.78 करोड़ की लागत से यह कार्य किया जा रहा है। इसके एक किनारे पर फूड जोन भी विकसित किया जा रहा है।

जिला पंचायत सीईओ  हैरिश एस, नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी एवं संभाग की उपायुक्त अर्चना मिश्रा भी इस अवसर पर साथ थीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here