बिलासपुर । नये जिले गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में एक देशभक्ति की प्रेरणा देने वाली एक नई परिपाटी शुरू हो रही है। जिले के सभी थानों-चौकियों में सुबह और शाम की रोल कॉल के समय राष्ट्रगान गाया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि नये जिले में कुछ नया करने की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है। सुबह व शाम के समय प्रत्येक थाने और चौकी में रोल कॉल होता है जिसमें सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी एक साथ इकट्ठे होते हैं। राष्ट्रगान से ड्यूटी की शुरूआत होने से उनकी कर्तव्यपरायणता और कार्यसंस्कृति को बल मिलेगा। परिहार ने बताया कि अभी यह सिर्फ थानों और चौकियों में लागू किया गया है, पुलिस की अन्य दफ्तरों में नहीं, क्योंकि रोल कॉल की गतिविधि सिर्फ पुलिस स्टेशन में होती हैं।

बच्चों के लिये रखी ऑनलाइन पेंटिंग व चित्रकला प्रतियोगिता

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में पुलिस परिवार व अन्य बच्चों की कविता लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा द्वारा स्पंदन कार्यक्रम के जरिये पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के लिये एक ओर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिला पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने एक प्रतियोगिता- ‘नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है’ कार्यक्रम रखा है। इसके तहत पुलिस परिवार के बच्चों की सृजनात्मक प्रतिभा को सामने लाने के लिये कविता लेखन तथा चित्रकला की प्रतियोगिता रखी है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को बच्चे अपनी खुद की तैयार पेंटिंग व कविताओं को पुलिस अधीक्षक या एसडीओपी के कार्यालय में जमा करायेंगे। चित्रकला एक चार की शीट पर होगी। शीट पर नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखना होगा। सर्वश्रेष्ठ तीन कविताओं और तीन पेंटिंग पर 15 अगस्त को पुरस्कार दिये जायेंगे साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इन्हें प्रदर्शित भी किया जायेगा। एसपी परिहार ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नौनिहालों में देशभक्ति की भावना का संचार करना तथा उनकी सृजनात्मकता को निखारना है। पुलिस परिवार के अलावा अन्य बच्चों को भी इसमें भाग लेने की छूट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here