बिलासपुर। सीवी रमन विश्वविद्यालय में 7 सीजी बटालियन ने एनसीसी के कैडेट्स चयन के लिए परीक्षा ली। इसमें 33 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
विश्वविद्यालय में 80 कैडेट्स की एनसीसी यूनिट हैं। आज 7 सीजी बटालियन के अधिकारियों ने नए कैडेट्स का चयन किया। इस दौरान विद्यार्थियों का मेडिकल, रनिंग, ऊंची कूद, लंबी कूद स्किल देखा गया और रिटर्न लिया गया। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। चयनित विद्यार्थियों में 11 छात्राएं और 22 छात्र हैं। चयनित विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थियों के पास अब समाज और देश के प्रति एक अतिरिक्त जिम्मेदारी शामिल हुई है। उन्हें विश्वास है कि जिन विद्यार्थियों का चयन कैडेट्स के रूप में किया गया है. वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाना के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर 7 सीजी बटालियन के सूबेदार उदय सिंह, हवलदार रवि यादव एवं एनसीसी अधिकारी संदीप सिंह उपस्थित थे।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: सीवी रमन विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोटा तहसीलदार एवं प्रशासन के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं इसके बारे में तकनीकी जानकारी दी।  विश्वविद्यालय के कुल सचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि, मतदान सबसे बड़ा अधिकार है। आज बहुत से युवा ऐसे हैं , जो 18 वर्ष की आयु के बाद भी इस अधिकार के प्रति जागरूक नहीं हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोटा के तहसीलदार प्राजंल मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र अलावा जीवन के हर क्षेत्र में मतदान संबंधी जानकारी आवश्यक होती है। इसलिए 18 वर्ष के अधिक आयु के सभी विद्यार्थी का मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है। साथ ही उन्हें इसके अधिकार के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने ऑनलाइन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक डॉ जयशंकर यादव, शारीरिक शिक्षा के विभाग अध्यक्ष ब्रह्मेश श्रीवास्तव, प्रकाश तिवारी सहित विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here