रायपुर। भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के मोदी का सिर फोड़ने वाले बयान से कांग्रेस उलझ गई है। भाजपा ने इसकी शिकायत न केवल चुनाव आयोग से की है बल्कि अपने चुनाव अभियान का हिस्सा बनाते हुए पोस्टर भी जारी कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि मैं हूं मोदी का परिवार-पहली लाठी मुझे मार। कांग्रेस और डॉ. महंत ने अपने बयान का बचाव किया है और कहा है मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। वे केवल राजनीतिक रूप से लड़ने की बात कह रहे थे।  
मंगलवार को राजनांदगांव में प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में कांग्रेस की नामांकन रैली के दौरान डॉ. महंत ने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई लाठी धर के खड़े हो सकत हे तव तुहरें सांसद हो सकत हे। बाकी मन सिधवा सादा हैं। उमन ला लाठी धरइया आदमी चाइये, नरेंद्र मोदी के मुड़ी फोड़इया आदमी चाइये। अऊ रात दिन करके इहां ले चीन भेजने वाला आदमी चाइये।
इस बयान की भाजपा में तीखी प्रतिक्रिया हुई। प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी नितिन नबीन ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने वाला बयान बताते हुए कहा कि जब जब कांग्रेस ने मोदी को गालियां दी है, जनता ने उसे गहना बनाकर कांग्रेस को सबक सिखाया है। जनता अपने प्रिय प्रधानसेवक के लिए इस प्रकार के बयान को बर्दाश्त नहीं करेगी। मैं कहना चाहता हूं कि मैं मोदी का परिवार हूं, पहली लाठी मुझे मारो।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेसियों में हिम्मत है तो पहली लाठी मेरे सिर पर मारें। कांग्रेसियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है इसलिये व अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं। इसी प्रकार के बयान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने जारी किया है और कहा है कि वे मोदी के परिवार है, कांग्रेसियों में हिम्मत है तो पहली लाठी हमें मारें।
इधर रायपुर में प्रदेश भाजपा के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर डॉ. महंत की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। श्रीवास्तव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने मोदी को लाठी मारने, सिर फोड़ने की बात जनसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाकर हेट स्पीच दी है। श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस नेता के बयान का हम जवाब दे सकते हैं, मगर हम आचार संहिता का पालन करने वाले लोग हैं।
इसके बाद भाजपा कार्यालय में एक पोस्टर जारी करते हुए भाजपा ने चुनाव अभियान के लिए एक नया नारा दे दिया है- मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार। सोशल मीडिया पर तमाम भाजपा नेता इस स्लोगन के साथ कांग्रेस और महंत के बयान की निंदा करते हुए पोस्ट डाल रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने इसके जवाब में कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। उन्हें शायद छत्तीसगढ़ की संस्कृति और रीति नीति का ज्ञान नहीं है। सहज छत्तीसगढ़ी वाक्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। मुझे संसदीय परंपरा और गरिमा का ज्ञान है। स्वयं 4 बार सांसद और 5 बार विधायक रहा हूं। छत्तीसगढ़ में बात करते हसमय बीच बीच में लक्षणा-व्यंजना का प्रयोग किया जाता है। जैसे –लउठी धर के दउड़ा, मार न टूरा ल। ये सब सहज रूप से प्रयोग किये जाते हैं। नरेंद्र मोदी से उनकी कई मुलाकातें हैं। वे व्यक्तिगत रूप से मुझे जानते हैं। वे हर दल के लिए प्रधानमंत्र हैं। उनके लिए गलत टिप्पणी का तो सवाल ही नहीं उठता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here