अभी तक आई सात रिपोर्ट में से 6 निगेटिव मिले हैं….

बिलासपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण की आशंका से 16 वर्ष के एक किशोर को सिम्स चिकित्सालय के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसके सहित आज चार लोगों का ब्लड सैम्पल जांच के लिए एम्स रायपुर भेजा गया है। इसके अलावा जिला प्रशासन ने उन लोगों की पतासाजी जारी रखी है जो विदेशों की यात्रा कर बिलासपुर जिले पहुंचे हैं। प्रदेश के दूसरे स्थानों से रोजी मजदूरी अथवा तीर्थ यात्रा करके आये लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन पर रखने के लिए आज भी मशक्कत जारी रही।

बिलासपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को लेकर भेजे गये 7 सैम्पल की रिपोर्ट एम्स रायपुर से आ चुकी है, जिनमें से 6 निगेटिव मिले। एक 65 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनका उपचार अपोलो अस्पताल में चल रहा है। आज सिम्स चिकित्सालय में कुल चार सैम्पल और लिये गये जिनमें से एक भर्ती किये गये किशोर का भी शामिल है। यह मरीज पिछले कुछ दिनों से गनियारी स्थित जन स्वास्थ्य सहयोग केन्द्र में उपचार करा रहा था। उसे सर्दी-खांसी व सांस लेने में समस्या आ रही है।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी चिंता वे लोग हैं जिन्होंने इस वर्ष विदेश की यात्रा की और उन्होंने अपनी सूचना स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी है। अनेक लोगों ने स्वयं पहुंचकर अपना चेकअप करा लिया है, जिन्हें सेल्फ क्वाराइंटन कर घरों में रखा गया है। बताया जाता है कि अभी भी सौ से अधिक लोग हैं जिन्होंने हाल के महीनों में विदेशों की यात्रा की लेकिन वे जांच कराने के लिए नहीं पहुंचे हैं। ये यात्री अमेरिका, चीन, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, रूस, सऊदी अरब, इटली, इंडोनेशिया आदि देशों से यात्रा करके आये हैं। दूसरे प्रदेशों में रोजगार व मजदूरी के लिए जाने वाले करीब दो हजार लोगों की जिला प्रशासन ने पहचान की है। इनमें से अनेक लोगों को घरों में ही क्वारांटाइन करके रखा गया है। जिन लोगों को क्वारांटाइन नहीं किया जा सका है उनकी भी खोजबीन की जा रही है, इसके लिए अनुविभाग व पंचायत स्तर तक अधिकारी-कर्मचारी लगाये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here