प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 9 स्थानों के अलावा अन्य राज्यों में भी आयोजित की जायेगी

बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदनों की संख्या 15 हजार के पार हो गई है। प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 4 मई से प्रारंभ हो चुकी है। वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई है।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट  ggu.ac.in पर एकाउन्ट बनाकर इसकी प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।  प्रवेश परीक्षा में 25 विषयों के 56 स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में 9 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें बिलासपुर, रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, राजनादगांव शामिल हैं। इसके अतिरिक्त देश के राज्यों बिहार- पटना, झारखंड- रांची, आंध्र प्रदेश- विशाखापट्टनम, उत्तर प्रदेश- प्रयागराज (इलाहाबाद), ओडिशा- भुवनेश्वर, पश्चिम बंगाल- कोलकाता, महाराष्ट्र- गोंदिया एवं मध्य प्रदेश- जबलपुर में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

प्रवेश प्रक्रिया, पात्रता, सीटों की संख्या, आरक्षण नीति, शुल्क, छात्रवृत्ति, प्रवेश परीक्षा तिथि व समय, परीक्षा केन्द्र एवं आवेदन कैसे करें, की जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सहायता हेतु अभ्यर्थी 07752-260342, 260299 एवं ई-मेलः admissionsggv@gmail.com  पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here