बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत में एक से 14 सितम्बर तक मनाये गए हिन्दी पखवाड़ा के दौरान हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए समारोह रखा गया, जिसे अनेक प्रतिभागियों ने अपनी आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन नगर परिसर में नवनिर्मित कला निकेतन सभागार में संगीतमय प्रस्तुति के साथ किया गया। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि एनटीपीसी सीपत के मुख्य महाप्रबंधक पद्मकुमार राजशेखरन थे। कार्यक्रम में संगवारी महिला समिति की अध्यक्ष कमला पद्मकुमार, महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण अनिल कुमार चौधरी, श्रीमती चौधरी, मानव संसाधन विभाग के अध्यक्ष रविशंकर कौल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर बाल भवन के बच्चों ने गणेश वंदना नृत्य की प्रस्तुति दी। संगवारी महिला समिति द्वारा सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया। हिन्दी पखवाड़ा के विजेता प्रतिभागियों द्वारा रहीम एवं तुलसीदास के दोहे एवं चौपाई का संगीतमय प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने साहित्यकार वेष में तुलसीदास, मीराबाई, सुभद्रा कुमारी चौहान एवं नीरज मिश्रा ने कविता पाठ किया। हाल ही में भिलाई में हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त तीन बच्चों ने शिव और पार्वती के रूप में भारतनाट्यम् की शानदार प्रस्तुति दी। गरबा नृत्य की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन हुआ।

मुख्य अतिथि राजशेखरन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी के प्रचार-प्रसार में इस तरह के आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने लोगों से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक से भाग लेने की अपील की। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी साथ ही हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को भी अपनी शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here