बिलासपुर। घर बैठे एसएमएस कर रुपये कमाने का विज्ञापन पढ़कर कस्तूरबानगर की एक महिला ने ठग के हाथों 1 लाख 49 हजार रुपये गंवा डाले। सिविल लाइन पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है।
कस्तूरबा नगर सिंधी कॉलोनी की एक गृहणी रोशनी ठाकुर ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसने अखबार में नौकरी का विज्ञापन देखकर 21 अक्टूबर 2021 को मोबाइल नंबर 8368406303 पर फोन किया। मोबाइल धारक ने खुद को जिओ टेलीकॉम कंपनी का बताया और कहा कि जिओ फाइनेंस में आपको घर बैठे कस्टमर को एसएमएस करना है। इसका मासिक वेतन 18 हजार से 25 हजार रुपये तक होगा। फार्मेल्टी पूरी करने के लिये उसने 1500 रुपये मांगे, जिसे उसने पे टीएम के माध्यम से ट्रांसफर किया। उधर से फोन आया कि ट्रांजेक्शन फेल हो गया है। इसके बाद उसने धोखाधड़ी करते हुए किश्तों में फोन नं 9523120557 (पे टीएम) व 7209664070 (फोन पे) पर 1 लाख 49 हजार रुपये जमा करा लिये। सिविल लाइन पुलिस आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here