संघर्ष समिति ने की हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई मार्ग शामिल करने की मांग

बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने कहा है कि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आश्वासन के विपरीत उड़ान 4.1 टेंडर में हवाई सुविधा को लेकर बिलासपुर और छत्तीसगढ़ की घोर उपेक्षा की गई है। इस टेंडर में बिलासपुर-अम्बिकापुर के अलावा अन्य कोई रूट बिलासपुर को नहीं दिया गया है।

स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर से कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई की उड़ानों की मांग कर चुके है इस योजना में राज्यों के द्वारा मागे गये रूट की भी सूची दी गई है, जिसमें उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा मांग करने पर 28 रूट मंजूर किये गये है। वहीं छत्तीसगढ़ के लिये केवल रायपुर-अम्बिकापुर मार्ग राज्य सरकार के कहने पर मंजूर किया गया है।

समिति ने बताया कि इसमें रायपुर से उटकेला मार्ग भी दिया गया है जिसकी मांग किसी ने नहीं की थी। उटकेला उड़ीसा के कालाहांडी जिले की हवाई पट्टी है। हवाई मार्गो के निर्धारण में उचित सावधानी नहीं बरती गई है। यह इस बात से भी जाहिर है कि मध्य प्रदेश के दतिया जहां केवल 920 मीटर लम्बा रन वे है, वहां से दिल्ली, मुंबई और खजुराहो की उड़ानें प्रस्तावित की गई हैं।

समिति ने कहा कि उड़ान योजना के तहत वर्तमान में नई उड़ानों को वीजीएफ सब्सिडी दी जाती है, इसलिए प्रत्येक एयरलाईन कंपनी केवल उन्ही मार्गो पर हवाई सुविधा देना चाहती है जो उड़ान योजना में शामिल हो। उड़ान के इस टेंडर में भी बिलासपुर से अन्य महानगरों तक रूट मंजूर नहीं किये जाने का सीधा अर्थ यह होगा कि निकट भविष्य में कोई एयरलाईन कंपनी यहां से और उड़ानें देने के पहले दस बार सोचेंगी। उड़ान योजना के बाहर भी अन्य महानगरों तक हवाई सुविधा प्राप्त हो सकती है परन्तु उस स्थिति में यात्रियों को अधिक किराया देनें के लिये तैयार रहना होगा।

समिति ने केन्द्र सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्री पुरी से मांग की है कि उड़ान 4.1 टेंडर में बिलासपुर से कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई के रूट अवश्य शामिल किये जाये। वहीं बिलासपुर-अम्बिकापुर रूट को वाराणसी या पटना तक बढ़ाया जाये। समिति इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ सरकार से भी संपर्क कर रही है और साथ ही केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के लिये सभी आवश्यक कदम उठायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here