बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण में मंगलवार 28 जनवरी को जिले के बिल्हा एवं मस्तूरी जनपद पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच निर्वाचन हेतु मतदान और मतगणना होगी। इन दोनों पंचायतों में हजार से अधिक पंचों के पद पर केवल एक उम्मीदवार मैदान में हैं। इनको निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा भी कल कर दी जायेगी। कुछ पद रिक्त भी रह जायेंगे क्योंकि वहां से कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जनपद पंचायत बिल्हा में जिला पंचायत सदस्य के 5 पद, जनपद सदस्य के 25 पद, सरपंच के 127 और पंच के 1927 पदों के लिये 28 जनवरी को मतदान और मतगणना होगी। इसी तरह जनपद पंचायत मस्तूरी अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 5, जनपद पंचायत सदस्य के 25, सरपंच के 131 और पंच के 1951 पदों के लिये निर्वाचन किया जायेगा।

जनपद पंचायत बिल्हा में सरपंच के एक पद और पंच के 10 पदों के लिये कोई नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किये गये हैं। वहीं सरपंच के एक पद और पंच के एक पद के लिये सभी नाम निर्देशन पत्र खारिज हो गये थे। जनपद पंचायत मस्तूरी में एक पंच पद के लिये प्राप्त सभी नामांकन खारिज हो गया था।

जनपद पंचायत बिल्हा में जिला पंचायत सदस्य के लिये 35 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 132 अभ्यर्थी, सरपंच के लिये 678 अभ्यर्थी और पंच पद के लिये 3959 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जनपद पंचायत मस्तूरी अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिये 29, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 130, सरपंच के लिये 744 और पंच पदों के लिये 3795 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।

जनपद पंचायत क्षेत्र बिल्हा क्षेत्र में जनपद पंचायत सदस्य के 1 पद में, सरपंच के 2 पद और पंच के 467 पदों के लिये एक-एक अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। इसी तरह जनपद पंचायत क्षेत्र मस्तूरी अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य के 2 पद, सरपंच के 4 पद और पंच के 565 पदों के लिये एक-एक अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है, इन पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here