बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन मुख्यालय के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट मैदान में 71वां गणतंत्र दिवस रविवार को गरिमा व उत्साह के साथ मनाया गया। महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने ध्वजारोहण किया। आरपीएफ जवानों, सिविल डिफेंस कार्यकर्ताओं, सेंट जांस एम्बुलेंस, एनसीसी स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों ने इस मौके पर आकर्षक मार्च पास्ट किया। बनर्जी ने रेलवे परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और रेलवे जोन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। समारोह में बच्चों के लिए फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक ड्रिल, पी.टी. एवं अन्य देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । इस फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय  स्थान पाने वाले बच्चों को जोनल सेक्रो अध्यक्षा इंदिरा बनर्जी ने सम्मानित किया ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्वक सभी मंडलों, फील्ड कार्यालयों एवं वर्कशापों में मनाया गया ।

मुख्य अतिथि गौतम बनर्जी ने इस मौके पर कहा कि गणतंत्र दिवस का दिन हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जब हम अपने देश के संविधान एवं देश के नागरिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के लिए पुनः अपने आपको समर्पित करते है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी स्थापना के बाद से ही चाहे लोडिंग का क्षेत्र हो या स्वच्छता या फिर यात्री परिवहन अपनी अलग पहचान बनाई है । अधिकारियों-कर्मचारियों के अथक प्रयास एवं मेहनत की बदौलत ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आज 23 हजार करोड़ से अधिक आय अर्जित करने वाला एकमात्र जोन है। हमें 194 मिलियन टन लोडिंग का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें 125 मिलियन टन हो चुका है। हमें लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पित होकर काम करना होगा। हमने दिसम्बर 2019 तक लगभग आठ करोड़ 98 लाख यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य पहुंचाया है। बनर्जी ने बताया कि दिसम्बर तक हमने नये सेक्शन में कुल 112 किलोमीटर रेल लाइन विकसित की। अभी 118 किलोमीटर में विद्युतीकरण भी किया जाना है। रेल लाइन दोहरी, तिहरी और चौथी लाइन पर भी तेजी से काम हो रहे हैं। रेल यात्रियों के खान-पान की गुणवत्ता र स्टेशनों तथा गाड़ियों की साफ-सफाई पर हमने लगातार कार्य किये हैं। इसी तरह फुट ओवरब्रिज निर्माण, प्लेटफॉर्म की लम्बाई बढ़ाने के काम, एस्कलेरेटर, लिफ्ट, फास्ट इंटरनेट, हेल्पलाइन नंबर, रेलवे मदद एप आदि के माध्यम से यात्रियों की शिकायतें दूर की जा रही हैं। रेलवे सुरक्षा,  पर्यावरण संरक्षण, कर्मचारी कल्याण, स्वास्थ्य सेवा, खेलों के प्रोत्साहन पर उन्होंने विस्तार से विचार रखा। उन्होंने बताया कि हमारी रेलवे की महिला पावर लिफ्टर जे. रामा लक्ष्मी ने अखिल भारतीय रेलवे प्रतियोगिता में एवं अभिलाष सक्सेना ने  वर्ल्ड रेलवे एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here